लूट की वारदात करने वाले 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार व 02 विधि से संघर्षरत बालकों को किया गया निरूद्ध
घटना में लूटी गई मोटरसाईकिल व प्रयुक्त मोटरसाईकिल को बरामद किया जाकर किया गया जब्त।
निवाई ( सच्चा सागर) पुलिस अधीक्षक विकास सागवान के आदेशानुसार व बृजेन्द्र सिंह भाटी अति. पुलिस अधीक्षक टोंक के निर्देशन में मृत्युन्जय मिश्रा वृत्ताधिकारी वृत्त निवाई के निकटतम सुपरविजन में थाना कालूराम उ.नि. थाना दतवास के निर्देशन में दत्तवास थाने की टीम द्वारा प्रकरण सं 36/2025 धारा 309 (6) बीएनएस (394 भादर्स) पुलिस थाना दतवास में 01 मुलजिम को दिनांक 05.04.2025 को बापर्दा गिरफ्तार किया गया तथा 02 विधि से संघर्षरत बालको को दिनांक 06.04.2025 को निरूद्ध किया गया। साथ ही मुलजिम से घटना में लूटी गई मोटरसाईकिल को बरामद / जब्त किया गया तथा घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाईकिल को जब्त किया गया।
घटनाक्रमः परिवादी जगराम मीना ने दिनांक 10.03.2025 को उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 09.03.2025 की रात्रि करीब 09 बजे मेरा लडका रामकेश मीना मोटरसाईकिल से अपने गांव आ रहा था, तभी हिंगोनिया के पास रास्ते में 03 अज्ञात लडके मेरे पुत्र के साथ मारपीट कर उसकी मोटरसाईकिल व 02 हजार रूपये छीनकर ले गये।
कार्यवाही विवरण उक्त अभियोग पंजीबद्ध होते ही थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन किया जाकर अज्ञात आरोपीगण की तलाश हेतु इलाका थाना दतवास, चाकसू कोटखावदा, मित्रपुरा, झोपदा व अन्य इलाका थानों के करीब 50-60 सीसीटीवी फुटेज चैक कर तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर व मुखबिर खास की सहायता से लूट की घटना का खुलासा करते हुये प्रकरण में 21 मुलजिम को बापर्दा गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे से लूट की मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता मिली तथा घटना में संलिप्त विधि से संघर्षरत 02 बालकों को बापर्दा निरूद्ध किया जाकर घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त किया गया।
तरीका वारदातः प्रकरण का पीडित रामकेश मीना दिनांक 09.03.2025 की रात्रि समय करीब 09 बजे खेत से सरसों निकलवाकर अपने गांव मोटरसाईकिल लेकर जा रहा था, तभी लूट के इरादे से घूम रहे मुलजिम च विधि से संघर्षरत 02 बालकों ने अपनी मोटरसाईकिल से पीडित रामकेश मीना का पीछा कर उसके बराबर में आकर चलती हुई मोटरसाईकिल के लात मारी, जिससे पीडित रामकेश मीना मोटरसाईकिल लेकर नीचे गिर गया और उसके नीचे पडे हुये के साथ मारपीट कर उसकी मोटरसाईकिल व उसकी जेब से 2000/ रूपये लूटकर भाग गये। प्रकरण में लूटी हुई मोटरसाईकिल का मुलजिम द्वारा उपयोग किया जा रहा था, जिसको प्रकरण में लूटी हुई मोटरसाईकिल सहित दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया तथा साथी 02 विधि से संघर्षरत बालकों को निरूद्ध किया गया।
विशेष टीम :-
नाम अधिकारी/कर्मचारी :- रघुवीर सिंह हैड कानि. 385, गजेन्द्र चौधरी कानि. 234, हरिशंकर कानि. 649
शिवचरण हैड कानि. 350, रामफूल कानि. 598
नोटः- उक्त लूट की घटना के खुलासे में श्री पायलेट कानि. 303 व श्री दयाराम कानि. 97 की विशेष भूमिका रही है।