पैवेलियन खेल मैदान में 100 खिलाड़ी तेज गर्मी के बीच क्रिकेट के गुर सीख रहे हैं

 पैवेलियन खेल मैदान में 100 खिलाड़ी तेज गर्मी के बीच क्रिकेट के गुर सीख रहे हैं

टोंक (सच्चा सागर)। ऐतिहासिक पैवेलियन खेल मैदान में जिला क्रिकेट संघ की ओर से ग्रीष्मकालीन शिविर चल रहा है। 15 अप्रैल से शुरू हुए इस शिविर में 100 खिलाड़ी तेज गर्मी के बीच क्रिकेट के गुर सीख रहे हैं। कोच इम्तियाज अली खान की देखरेख में खिलाड़ी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग का अभ्यास कर रहे हैं। यह शिविर हर साल इसी मैदान पर होता है। पिछले 20 साल में इसी मैदान से भारतीय टीम के तेज गेंदबाज खलील अहमद सहित कई राष्ट्रीय खिलाड़ी निकल चुके हैं। अब तक 40 से 45 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। उम्मीद है कि इस बार भी कई खिलाड़ी जिले का नाम रोशन करेंगे। हालांकि मैदान की हालत अब भी ठीक नहीं है। ऊबड़-खाबड़ मैदान को एक छोर से सुधारकर अभ्यास कराया जा रहा है। इसके बावजूद खिलाड़ी पूरे जोश से मेहनत कर रहे हैं। इसी मैदान पर कैप्टन शमशेर ट्रॉफी 20 अप्रैल से शुरू होगी। उसमें भी अभ्यास करने वाले खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे। इसमें जिला क्रिकेट संघ से संबद्ध क्लब हिस्सा लेंगे। सभी मैच 50 ओवर के होंगे। प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर होगी। इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी राजस्थान क्रिकेट संघ की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में टोंक का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने