मेहन्दवास पुलिस की कार्यवाही 16 व्यक्ति गिरफ्तार , 8 प्रकरण दर्ज, अवैध हथियार, अवैध शराब, जुआ,RNC मे अलग-अलग कार्यवाही
टोंक ( सच्चा सागर) जिले की मेहन्दवास थाना पुलिस ने अवैध क्रियाकलापो के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व मे अलग-अलग मामलो मे कूल 16 लोंगो को गिरफ्तार कर 8 मामले दर्ज किए है थाना प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि मेहन्दवास थाना क्षेत्र मे अवैध शराब, आर्म्स, जुआ , RNC , धुम्रपान अधिनियम, सहित शांतिभग करने सहित विभिन्न मामलो मे कार्यवाही करते हुए कूल 16 जनो को गिरफ्तार कर 8 मामले दर्ज किए गए है थाना प्रभारी ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस, अजमेर रेंज, अजमेर व पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान में बडी कार्यवाही की गई है , अवैध हथियार के विरूध्द कार्यवाही करते हुए दो टोपीदार बंदूक जप्त, अवैध शराब, सार्वजनिक स्थान पर जुआ, स्कूल के सामने धुम्रपान अधिनियम के तहत कार्यवाही, शांति भंग व तेज आवाज में टेप बजाने सहित कुल 08 प्रकरण दर्ज व कुल 16 व्यक्ति किये गये गिरफ्तार
थाना प्रभारी ने बताया कि अलग-अलग टीम बनाकर कार्यवाही की गई
आर्म्स एक्ट: दौराने गश्त श्री शंकर लाल हैड कानि0 137 मय जाप्ता के ग्राम हमीरपुर जंगल तन में आरोपी 1. श्री दिनेश उर्फ छोटू पुत्र हरिराम जाति मोग्या उम्र 26 साल निवासी मोग्या की ढाणी तन हमीरपुर थाना मेहन्दवास द्वारा अवैध टोपीदार दुनाली बंदुक के पाये जाने पर गिरफ्तार किया जाकर बंदूक को जप्त कर आरोपी के विरूध्द थाना पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट अभियोग दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
2 आर्म्स एक्ट: दौराने गश्त श्री श्योजीराम हैड कानि0 402 मय जाप्ता के ग्राम हमीरपुर जंगल तन में आरोपी राधेश्याम मोग्या द्वारा अवैध टोपीदार दुनाली बंदुक ले जाते हुए पाये जाने पर पुलिस जाप्ते को देखकर बदुक को झाडियों में फेंकर जंगल में रूपपोस हो गया जिस पर बंदुक को जप्त कर आरोपी के विरूध्द थाना पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट अभियोग दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
टीम प्रथमः- शंकर लाल हैड कानि० 137 श्योजीराम हैड कानि0 402 राधामोहन कानि0 70 अर्जुन कानि0 920 महेन्द्र कानि0 674 नवरत्न म०कानि० 1109 यह कार्यवाही की
3 जुआ अधिनियमः दौराने गश्त श्री हरफूल हैड कानि० मय जाप्ता के ग्राम परासिया तालाब की पाल सार्वजनिक स्थान पर रूपये पैसे पर दाव लगाकर जुआ खेलते हुए पाये जाने पर आरोपी 1. हेमराज पुत्र पोखर जाति नाथ उम्र 42 साल निवासी अरनियामाल थाना मेहन्दवास 2. तेजपाल पुत्र जमना लाल जाति मीणा उम्र 52 साल निवासी लवादर थाना मेहन्दवास को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से कुल 320 रूपये जप्त कर आरोपियान के विरुध्द थाना पर धारा 13 आरपीजीओ एक्ट अभियोग दर्ज किया गया।
4 जुआ अधिनियमः दौराने गश्त हरफूल हैड कानि० मय जाप्ता के ग्राम हसनपुरा में सार्वजनिक स्थान पर रूपये पैसे पर दाव लगाकर जुआ खेलते हुए पाये जाने पर आरोपी 1. रामप्रसाद पुत्र रामकुंवार जाति मीणा उम्र 63 साल निवासी अरनियामाल थाना मेहन्दवास 2. बद्रीलाल पुत्र श्री केसर लाल जाति मीणा उम्र 66 साल निकी अरनियामाल थाना मेहन्दवास को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से कुल 250 रूपये जप्त कर आरोपियान के विरूध्द थाना पर धारा 13 आरपीजीओ एक्ट अभियोग दर्ज किया गया।
टीम द्वितीयः- हरफूल हैड कानि0 169राजेन्द्र सिंह हैड कानि० 199 हंसराज कानि0 1146
5 आरएनसी एक्टः दौराने गश्त श्री लक्ष्मीनारायण हैड कानि० 329 मय जाप्ता के ग्राम नयागांव अहमदपुरा में आरोपी ट्रेक्टर चालक 1. श्री छीतरलाल मीणा पुत्र रामसहाय मीणा उम्र 30 साल निवासी तालपुरा थाना मेहन्दवास को अपनी टेप मशीन को तेज आवाज में बजाते हुए पाये जाने पर गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे से टेप मशीन को जप्त कर आरोपी के विरूध्द थाना पर धारा 4/6 आरएनसी एक्ट अभियोग दर्ज किया गया।
6 आरएनसी एक्टः दौराने गश्त श्री प्रहलादपुरी हैड कानि0 373 मय जाप्ता के ग्राम पालडी में आरोपी ट्रेक्टर चालक 1. श्री राजूलाल पुत्र श्री बन्नालाल जाति गुर्जर उम्र 40 साल निवासी लांक थाना झीराणा को अपनी टेप मशीन को तेज आवाज में बजाते हुए पाये जाने पर गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे से टेप मशीन को जप्त कर आरोपी के विरूध्द थाना पर धारा 4/6 आरएनसी एक्ट अभियोग दर्ज किया गया।
टीम तृतीयः-
1-श्री लक्ष्मीनारायण हैड कानि0 329
1-श्री प्रहलादपुरी हैड कानि0 373
- श्री रविप्रकाश कानि0 643
-श्री मुकेश कानि0 362
7 एक्साईज एक्टः दौराने गश्त श्री सुरेश हैड कानि0 384 मय जाप्ता के ग्राम इंदोकिया में श्री जयकिशन पुत्र श्री कल्याणमल जाति मीणा उम्र 54 साल निवासी इंदोकिया थाना मेहन्दवास द्वारा एक सफेद कट्टे में अवैध देशी शराब के 54 पव्ये ले जाता हुआ पाया जाने पर गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे से अवैध देशी शराब के कुल 54 पव्ये जप्त कर आरोपी के विरूध्द थाना पर धारा 19/54 एक्साईज एक्ट में अभियोग दर्ज किया गया।
टीम चतुर्थः--
-श्री सुरेश हैड कानि0 384
- श्री राधामोहन कानि0 70
ा-श्री मुकेश कानि0 362
8 राज० धुम्रपान अधि०ः दौराने गश्त श्री प्रभू सिंह सउनि मय जाप्ता के ग्राम निमोला सरकार
स्कूल के सामने केबिन लगाकर धुम्रपान बेचते हुए पाये जाने पर आरोपी श्री शिवजीलाल पुत्र किशनलाल दास जाति वैष्णव उम्र 50 साल निवासी निमोला थाना मेहन्दवास को 9/11 राज० धुम्रपान अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के कब्जे से धुम्रपान वस्तुऐ जप्त कर आरोपी विरूध्द थाना पर धारा 9/11 राज० धुम्रपान अधिनियम में अभियोग दर्ज किया गया।
टीम पंचमः-
1-श्री प्रभू सिंह सउनि
- श्री आशाराम कानि0 560
III-श्री प्रेमचंद कानि० 885