टोंक व सवाईमाधोपुर जिले मे 18 बेटियों की शादी मे देवदूत बनकर पहुँचे श्रीराम महाराज।

 टोंक व सवाईमाधोपुर जिले मे 18 बेटियों की शादी मे देवदूत बनकर पहुँचे श्रीराम महाराज।  


प्रत्येक बेटी की शादी मे उपहार स्वरूप 108 बर्तन भेट कर दिया आशिर्वाद 


निवाई ( सच्चा सागर) उपखंड क्षेत्र के काँटोली गाँव मे स्थित मां भद्रकाली मंदिर के पीठाधीश्वर संत श्रीराम महाराज अघोरी वैसे जन कल्याण के कार्य के लिए हमेशा चर्चा मे रहते है देशभर मे वैसे नशा मुक्ति अभियान, गरीब परिवार कि बेटियों के लिए सर्वजातीय कन्यादान योजना के तहत सैकड़ो बेटियों की शादी कराने सहित, कोरोना काल मे जन सेवा , वृक्षारोपण कार्य , सर्दियो मे 10 हजार कंबल वितरण सहित कई सामाजिक कार्य के बाद बुधवार को टोंक व सवाईमाधोपुर जिले मे आयोजित 18 बेटियों की शादी मे देवदूत बनकर पहुंच गए इस दौरान इन 18 बेटियों की शादी मे 108 बर्तन उपहार स्वरूप भेंट कर एक बार भी जन सेवा के कार्य मे भागीदार  बने , तथा इस दौरान बेटियों को परिवार सहित आशिर्वाद दिया जिसके बाद अपने भक्तगणो के साथ हरिद्वार स्नान के लिए निकल गए इस दौरान सोनू पंडित, रामगोपाल चौधरी , लालाराम जांगिङ, नीतू राजपूत, मोहन मेघवाल, सीताराम, ममता देवी , बीना देवी , दिलखुश प्रजापत, राजेश प्रजापत, अन्नू राठौड़, गोपाल सिंह सहित कई भक्तगण साथ रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने