अभिभाषक संघ ने लिया 19 अप्रैल कों न्यायालयों में कार्यस्थगन का निर्णय
टोंक (सच्चा सागर)। जिला अभिभाषक संघ टोंक ने गुरूवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 08 और 09 मार्च को आयोजित एडीजे मुख्य परीक्षा में किसी भी अभ्यार्थी को पास नही किया गया है। पूर्व में भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली को मध्यनजर रखते हुए परीक्षाओं में अनियमितता हुई है। जिला अभिाषक संघ टोंक के अध्यक्ष सुधीर मिश्रा ने बताया कि परीक्षाओं में धांधली को लेकर सम्पूर्ण राजस्थान में विरोध उत्पन्न हो रहा है, विरोधस्वरूप न्यायिक कार्यो का भी बहिष्कार किया जा रहा है, उन्होने बताया कि जिला अभिभाषक संघ द्वारा विरोध स्वरूप 19 अप्रैल को सम्पूर्ण न्यायालयों में कार्यस्थगन का निर्णय लिया गया है।