उत्तरप्रदेश का परिवार खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहा था ,
अचानक दतवास के पास सड़क हादसे मे 2 की मौत , 5 घायल
निवाई ( सच्चा सागर) उपखंड क्षेत्र के दतवास थाना क्षेत्र के हिंगोनिया मोड़ के पास दौसा-कोथून हाइवे पर सुबह 6 बजे एक अर्टिगा कार व कंटेनर मे जबरदस्त भींड़त हो गई जिसमे 2 जनो की मौके पर ही मौत हो गई जबकी 5 जने घायल हो गए, घायलो को एम्बुलेंस के जरिए चाकसू उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया , सूचना के बाद दतवास थाना पुलिस मौके पर पहुंची, दुर्घटना मे चोटिल हुए विकास उम्र 22 साल ने बताया कि वो सभी कंदोला गाँव जिला हापुड़ उत्तरप्रदेश के निवासी है तथा एक ही परिवार के सदस्य है सीकर मे खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहे थे सुबह 6 बजे हिंगोनिया मोड़ के पास लालसोट की तरफ जा रहे एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी जिसमे लक्ष्मी 60 साल व भगवान सिंह उम्र 32 साल निवासी कंदोला जिला हापुड़ उतरप्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकी वर्षा उम्र 19 साल , खुशी उम्र 22 साल , विकास उम्र 22 साल , राजू 28 साल निवासी कंदोला जिला हापुड़ राज्य उत्तरप्रदेश व चालक नाम नही पता घायल हो गए वही कार मे सवार विकास ने बताया कि हमारी कार अपनी लाइन मे चल रही थी 5 मिनट पहले ही चालक से मेने चाय पिलाने के लिए कहा था चालक चाय की दूकान पर रोकने ही वाला था की अचानक एक कंटेनर टक्कर मारने के बाद सड़क के निचे खाई मे गिर गया , टक्कर के बाद हम गाड़ी मे फंस गए सबसे पहले मे गाड़ी से जैसे तैसे बहार निकला जब तक कंटेनर चालक हमारी कार के पास पहुंचकर गाली-गलौज करने लगा वो शराब के नशे मे था जब हमारी कार मे दो जनो की गंभीर हालत देखकर मौके से फरार हो गया मेने अन्य राहगिरो के साथ मिलकर मृतको व घायलो को बहार निकाला जब तक एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई थी तथा कुछ देर बाद दतवास थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी वही इस संबंध मे दतवास थाना प्रभारी कालूराम ने बताया कि मृतको का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है वही घायलो को निवाई उप जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है।