दतवास तुर्किया गांव के पास असंतुलित होकर स्कॉर्पियो पलटी 2 की मौत , 6 घायल
निवाई ( सच्चा सागर) उपखंड क्षेत्र के दतवास थाना क्षेत्र के तुर्किया गांव के पास दौसा कोथून हाइवे पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई जिससे दो महिलाओ की मोत हो गई जबकी 6 जने घायल हो गए दतवास थाना प्रभारी कालूराम मीणा ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार शादी समारोह मे शामिल होकर लालसोट उपखंड क्षेत्र के तलावगांव निवासी मास्टर का परिवार वापस लालसोट की तरफ लोट रहा था इस दौरान देर रात असंतुलित होकर एक स्कॉर्पियो पलट गई सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची घायलो को चाकसू अस्पताल पहुंचाया गया जहां दो महिलाओ को मृत घोषित कर दिया गया जबकी 6 गंभीर घायलो जयपुर रैफर किया गया है , पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है