डेढ़ करोड़ की चोरी का राज खुला,नया मोबाइल खरीद कर 2 मिनट के लिए चालू करते ही

 सिविल लाइंस में व्यवसायी के घर से 32.57 लाख नकद व सवा करोड़ के जेवर चोरी का मामला, माल बरामद किया


नया मोबाइल खरीद कर 2 मिनट के लिए चालू करते ही डेढ़ करोड़ की चोरी का राज खुला, आगरा में 73 होटल और गेस्ट हाउस को खंगाल कर नौकर को दबोचा


 जयपुर . 


सिविल लाइंस में 3 माह पहले रखे नौकर ने व्यवसायी के घर से 32.57 लाख नकद व सवा करोड़ के जेवर चोरी कर लिए। इसके बाद नौकर प्लेट पर धमकी भरा संदेश लिख कर धौलपुर होते हुए आगरा पहुंच गया। वहां नया मोबाइल खरीद कर 2 मिनट के लिए चालू करते ही उसके सिम से लोकेशन ट्रेस हो गई।


इसके बाद जयपुर से सोड़ाला थाने की टीम ने आगरा पहुंच कर करीब 73 होटल-गेस्ट हाउस में रुके लोगों के डाटा खंगाला। इसके बाद होटल में रुके चोर की पहचान कर नकदी व जेवर सहित दबोच लिया। डीसीपी


साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि आरोपी ग्यारसी राम उर्फ लक्ष्मण बघेल (45) निवासी रेलवे स्टेशन के पास कोतवाली धौलपुर हाल नौकर भगत वाटिका सिविल लाइंस को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 32.57 लाख 665 रुपए और सवा करोड़ के सोने चांदी, डायमंड के जेवर, चांदी के सिक्के व पायजेब, सोने के बेल्ट, बक्कल बरामद किए हैं। आरोपी 30 मार्च को भगत वाटिका निवासी सुरेश अग्रवाल के घर में चोरी कर फरार हो गया था।


पुराने नौकर को विश्वास में रखा, उसी ने धोखा दिया


एडिशनल डीसीपी ललित शर्मा ने बताया कि पीड़ित के पास ग्यारसी राम 5 साल पहले नौकर था, पत्नी की मौत होने पर वह धौलपुर चला गया और शराब पीने लगा। इस पर ग्यारसी राम का बच्चों व परिवारजनों से झगड़ा होने लगा। वह 3 माह पहले अग्रवाल के पास नौकरी मांगने आया तो उन्होंने विश्वास कर रख लिया। पीड़ित के दो मकान हैं। पीड़ित जिस मकान में रहता था, वहां अलमारी में नकदी-जेवर थे, जिसे ग्यारसी राम ले गया और अपना मोबाइल बंद कर लिया।


मोबाइल के आईएमआई नंबर पता किए... पुलिस ने सैमसंग कंपनी से मोबाइल के आईएमआई नंबर से बेचने का पता किया।


वे उस दुकान पर पहुंचे और आईएमआई नंबर बता मोबाइल खरीदने वाले का पता किया। सीसीटीवी में उसकी फोटो भी मिल गई। आगरा के 73 होटलों व गेस्ट हाउसों में तलाश की। होटल श्रीराम में ग्यारसी राम 29 मार्च से रुका हुआ था, लेकिन वह नहीं मिला। करीब 12 घंटे बाद वह होटल आया तो कांस्टेबल गणेशराम व दिनेश ने दबोच लिया।


चोरी कर नास्ते की डिस्पोजल प्लेट पर धमकी लिखी


एसीपी सोडाला ने बताया कि ग्यारसी राम घटना के बाद एक डिस्पोजल प्लेट पर धमकी भरा संदेश लिखकर गया। लिखा पीछा किया तो सोच लेना, अगर ये बात बाहर आई तो कुछ भी हो सकता है। मेरे सर पर खून सवार है। मर भी सकता हूं और मार भी सकता हूं। याद रखना बात फैली तो एक मौत पक्की है, वो चाहे किसी की हो। इसे धमकी मत समझना, करके दिखाऊंगा।


थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि ग्यारसी राम नकदी जेवर लेकर धौलपुर अपने घर


पहुंचा। उसे डर था कि परिजनों को नकदी-जेवर का पता चलने पर उसकी हत्या कर लूट लेंगे। वह नकदी-जेवर लेकर आगरा चला गया और एक होटल में रुका। आगरा में एक स्टोर से लक्ष्मण नाम से एक मोबाइल खरीदा। मोबाइल में पुरानी सिम लगाकर चालू किया और डर के कारण 2 मिनट बाद ही बंद कर दिया। इसी दौरान सोडाला थाने के कांस्टेबल गणेश राम ने मोबाइल व सिम से उसे ट्रेस कर लिया। इसके बाद कांस्टेबल गणेश राम व दिनेश आगरा पहुंचे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने