दतवास /हिंगोनिया मोड़ के पास सड़क दुर्घटना मे दो की मौत, 5 घायल।

 दतवास /हिंगोनिया मोड़ के पास सड़क दुर्घटना मे दो की मौत, 5 घायल।  

रामबिलास लांगड़ी 



निवाई ( सच्चा सागर) उपखंड के दतवास थाना क्षेत्र मे दौसा कोथून हाइवे पर  स्थित  हिंगोनिया मोड़ एक अर्टिगा कार व कंटेनर मे जबरदस्त भीड़त हो गई, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दो लोगो की मौत हो गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार अलसुबह  यह हादसा हुआ है, अर्टिगा कार कोथून की तरफ जा रही थी वही कंटेनर लालसोट की तरफ जा रहा है दोनो वाहनो के बीच हिंगोनिया मोड़ के पास जबरदस्त भीड़त हो गई, सूचना के बाद दतवास थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनो वाहनो को साइड़ मे करके जाम खुलवाया गया , वही एम्बुलेंस के जरिए 5  घायलो को चाकसू उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया है , अर्टिगा कार up नम्बर मे है हालांकि कूल 5 जने  घायल हुए है, मृतक मे एक महिला व एक पुरुष शामिल है , वही दतवास थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है






एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने