भक्त शिरोमणी धन्ना भगत का 611वां जन्मोत्सव 21 कों
टोंक (सच्चा सागर)। भक्त शिरोमणी धन्ना भगत के जन्मोत्सव समारोह को लेकर धुआकलां में 611वां जन्मोत्सव 21 अप्रैल को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। जन्मोत्सव समिति अध्यक्ष लादूलाल जाट, उपाध्यक्ष रामलाल चौधरी एवं कोषाध्यक्ष राकेश सैनी ने बताया कि समारोह में 20 अप्रैल को भजन संध्या, 21 को प्रात: 7.00 से 11.00 बजें तक 51 रामधुनी मण्डलों द्वारा शोभयात्रा, नगर भ्रमण, रामलाल मंदिर से धन्ना भगत मंदिर तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसी प्रकार सायं 03.00 बजें से महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।