भाजपा वक्फ सुधार जागरण अभियान के संयोजक बने प्रभु बाडोलिया
टोंक (सच्चा सागर)। भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान वक्फ सुधार जन-जागरण अभियान के टोंक जिले में सफल संचालन के लिए संयोजक एवं सह-संयोजक बनाये गये है। एक आदेश के अनुसार प्रभु बाडोलिया को संयोजक बनाया गया है, वहीं सह-संयोजक शैलेन्द्र चौधरी, विकार खान, रामकिशन गुर्जर एवं राधेश्याम चावला को बनाया है। भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान ने बताया कि वक्फ सुधार जन-जागरण अभियान के दौरान वक्फ कानून में केंद्र सरकार द्वारा किए गए संशोधन के फायदे मुस्लिम समाज के लोगों को बताए जाएंगे। चौहान ने बताया कि नए वक्फ कानून का मुख्य उद्देश्य वक्फ संपत्तियों का दुरुपयोग, पक्षपात एवं अतिक्रमण को रोकना है। चौहान ने बताया कि जागरण अभियान के दौरान भाजपा का प्रत्येक सदस्य हर एक मुसलमान से संपर्क कर वक्फ विधेयक के बारे जानकारी देकर वक्फ पत्रक को उन तक पहुंचाया जाएगा।