आपसी सदभाव व भाईचारें एवं गंगा जमनी तहजीब का दिया संदेश
टोंक। ऑल इण्डिया पयाम-ए-इंसानियत फोरम यूनिट टोंक की ओर से जिला संयोजक मौलाना मोहम्मद वसीम नदवी द्वारा ईद-उल-फितर 2025 के अवसर पर आपसी सदभाव एवं भाईचारें एवं गंगा जमनी तहजीब के तहत शहर के कौमी एकता एवं भाई चारे का पैगाम दिया। मौलाना वसीम द्वारा ईद के अवसर पर शहर के नागरिकों के साथ ईद का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर मौलाना वसीम नदवी द्वारा पंडित पवन सागर से उनके निज आवास पर व्यक्तिगत रूप से मिल कर ईद की बधाई प्रदान की एवं ईद की मिठाई भी पेश की गई। मौलाना वसीम नदवी एवं पंडित पवन सागर द्वारा इस अवसर एक दूसरें को ईद की बधाईयां दी गई एवं कौमी एकता एवं भाईचारें का संदेश दिया। इसी के साथ ऑल इण्डिया पयाम-ए-इंसानियत के जिला संयोजक द्वारा नरसिंह पेट्रोल पंप, देवली रोड टोंक के संचालक एवं बिटटू भाई सैनेट्री, देवली रोड टोंक के साथ भी व्यक्तिगत रूप से मिलकर ईद की बधाईयां एवं मिठाई पेश की गई। मौलना वसीम नदवी नें कहा कि यह टोंक शहर की खासियत रही है कि यहां समस्त त्यौहारों को आपसी सदभाव व भाईचारें के साथ मनाया जाता है जो टोंक शहर की एक खूबसूरत मिसाल को पेश करता है उसी के संस्था द्वारा अपनें शहरी बन्धुओं के साथ ईद के अवसर पर बधाईयां दी गई एवं त्यौहार मनाया गया।