बंशीपुरा को ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाने की मांग, सीतापुरा के लोगो ने यथावत रखने की रखी मांग, उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

 नवीनतम ग्राम पंचायत के गठन के साथ , अब आपत्ति दर्ज कराने पहुँच रहे है कही गाँवो के लोग । 


बंशीपुरा को ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाने की मांग, सीतापुरा के लोगो ने यथावत रखने की रखी मांग, उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।  






निवाई ( सच्चा सागर) उपखंड क्षेत्र मे नवीनतम 11 ग्राम पंचायत नव  सर्जित करने की सूची प्रकाशित होने के साथ ही  अब ग्रामीण आपत्ति दर्ज कराने उपखंड अधिकारी कार्यालय पर पहुँच रहे है , बुधवार को गाँव बंशीपुरा सहित तीन गाँव के लोग उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देने पहुँचे ग्रामीण रामअवतार मीणा , रोशनलाल बंशीपुरा सहित अन्य ग्रामीणो ने बताया कि नव सर्जित ग्राम पंचायत यशोदानन्दनपुरा को मुख्यालय बनाए जाने से ग्राम पंचायत मे जोड़े गये गाँव की दूरी 8 से 9 किलोमीटर के दायरे मे है साथ ही सड़क की सुविधा भी नही है जबकी कायमनगर, रायदामोदरपुरा , बाढ रामपुरा की दूरी महज 3 से 4 किलोमीटर के दायरे मे चार गाँव है , बंशीपुरा को मुख्यालय बनाया जायेगा तो इन गाँव की दूरी के साथ सड़क की सुविधा भी उपलब्ध है चार गाँव के लोगो ने सर्वसम्मति से बंशीपुरा को मुख्यालय बनाने की मांग रखी इस दौरान रामअवतार मीणा बंशीपुरा , लक्ष्मीनारायण सैनी कायमनगर, धूलचंद, नाथूलाल, प्रताप, सीताराम मीणा  श्योपाल, रामकेश, मोहपाल, बद्री लाल सैनी , प्रभू लाल सैन , एसआर फागणा रायदामदोरपुरा ,  गिर्राज सैनी , सुखपाल , बाबूलाल सैनी , कालूराम मीणा , हेमराज मीणा , रोशनलाल मीणा बंशीपुरा ,रामकिशोर सैनी , सुरेश सैनी , फूलचंद सैनी सहित कही लोग उपस्थित रहे , इस प्रकार गाँव चुराड़ा के सीतापुरा के लोगो ने अरनिया ग्राम पंचायत मे यथावत रखने की मांग रखी राजाराम गुर्जर चुराड़ा ने बताया कि सीतापुरा की दूरी श्रीरामपुरा ग्राम पंचायत से 8 से 9 किलोमीटर है ,  सीतापुरा को यथावत रखने की मांग रखी 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने