वक्फ संशोधन बिल से हिंदुस्तान में वक्फ जायदादों को मजबूती व अच्छी आय के स्रोत होंगे : अबूबकर नकवी
टोंक। वक्फ संशोधन बिल 2024 लोकसभा और राज्यसभा में पास होने पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं ने देशभर में खुशी जाहिर की। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक व राजस्थान प्रभारी तथा राजस्थान वक्फ बोर्ड के पूर्व चैयरमेन सैयद अबूबकर नकवी ने बताया कि राजस्थान में भी सभी संभाग एवं जिला स्तर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मुंह मीठा कराते हुए खुशी जाहिर की। नकवी ने बताया कि इस बिल के पास होने से हिंदुस्तान में वक्फ जायदादो को मजबूती व अच्छी आय के स्रोत होंगे। जिससे विधवा परित्यागता महिलाओं व गरीब बच्चों को और कब्रिस्तान की चार दीवारियां बनाने में अच्छी मदद मिल सकेगी। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा मुस्लिम समाज को पीछे रखने का काम किया है। सच्चर कमेटी व रंगनाथ मिश्रा कमेटी की रिपोर्ट में स्पष्ट कहा था कि मुस्लिम समाज की देश में सबसे ज्यादा गरीबी में पिछड़े हालत है, फिर भी कांग्रेस सरकार ने किसी प्रकार का भी संशोधन ना करके मुस्लिम समाज को गरीबी देखा से ऊपर उठाने का काम नहीं किया। भाजपा के अतिरिक्त कांग्रेस पार्टी और दूसरी पार्टियों ने मुस्लिम समाज को सिर्फ वोट बैंक के रूप में और बंधुआ मजदूर के रूप में काम में लिया। आज मोदी सरकार ने वक्फ बिल को मजबूत करने के लिए संशोधन बिल पेश किया तो सभी विपक्षी दल इसका विरोध करके मुस्लिम समाज को गरीबी हालत में ही रखना चाहते हैं। देशभर का मुस्लिम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए बधाई दे रहे हैं कि उन्होंने वकफ को मजबूत करने के लिए इस बिल को हौसले और अटल इच्छा शक्ति से वक्फ संशोधन बिल 2024 को पास करवाया। इस अवसर पर नकवी ने इंद्रेश कुमार का भी शुक्रिया अदा करते हुए बधाई दी कि उन्होंने भी इस बिल को पास करवाने में अपने संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच को सच्चा, सही मार्गदर्शन देकर हिंदुस्तान के मुस्लिम समाज को जागृत करके इस बिल के फायदे से सफल अवगत करवाया। उन्होनें कहा कि हमें पूरी उम्मीद है के इस संशोधन बिल से वक्फ बोर्ड मजबूत होगा, जिससे मुस्लिम समाज और देश को मजबूती मिलेगी।