मिशाल: दहेज मुक्त शादी ,
मीणावाटी सिंगर विष्णु मीणा की भतीजी की शादी सकुन के एक रूपए के साथ संपन्न ।
- रामबिलास लांगड़ी
जयपुर ( सच्चा सागर) राजस्थान के मीणावाटी संगीत के सुपर स्टार सिंगर विष्णु मीणा दौसा जिले के पीपली पातलवास के निवासी है तथा अपने गीतो मे हमेशा अशिक्षा , समाज सुधार, अंधविश्वास, दहेज मुक्त शादी का संदेश देते रहे है तथा ग्रामीण परिवेश मे सर्वसमाज मे उनके गीत मिशाल बनकर उभरते रहे है सभी समाज के लोग उनके गीतो को ध्यान से सुनते है इसी बीच समाज सुधार मे उन्होने मिशाल कायम की है जो लोगो के लिए प्रेरणात्मक है , दौसा जिले के पीपली पातलवास गाँव के निवासी विष्णु मीणा ने हाल ही मे अपनी भतीजी की शादी संपन्न की है जिसमे सगाई से लेकर सम्पूर्ण शादी महज सकुन का एक रूपए मे संपन्न की है जो मीणा समाज मे ही नही अपितु सर्व समाज के लिए प्रेरणादायक है , विष्णु मीणा ने बताया कि उनके छोटे भाई पप्पू मीणा की बेटी कविता की शादी श्यालावास गाँव के लालाराम मीणा के पुत्र हरकेश मीणा के साथ संपन्न की गई है जो दहेज मुक्त शादी करके समाज मे एक संदेश दिया है , उन्होने बताया कि आजकल समाज मे दहेज एक सामजिक बुराई के रूप मे पैर फैला चूकी है, यहां दोनो ही रिश्तेदारो ने दहेज ना लेने व ना देने पर काम करते हुए महज सकुन के एक रूपए मे शादी पंच पटेलो की उपस्थिति मे संपन्न की गई वही विष्णु मीणा ने बताया कि जब भी कोई सामजिक बुराई को मिटाने के लिए शुरुआत खुद से करनी होती है ।