छीना झपटी के अंदेशे में थार जीप सहित पांच को शांति भंग में किया गिरफ्तार
(सच्चा सागर) उनियारा।
उनियारा पुलिस द्वारा नगरफोर्ट पुलिस द्वारा दस्तयाब बालिका को केम्प कोर्ट में बयान दर्ज करवाने के लिए प्राइवेट वाहन से उनियारा लाने के दौरान रास्ते में उनके वाहन के आगे पीछे करतार जीप में बैठे युवकों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर थार जीप को जप्त किया है। उनियारा पुलिस थाने के सहायक थानाधिकारी रतन लाल मीणा ने बताया कि नगरफोर्ट पुलिस थाने में एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया था। नगरफोर्ट पुलिस थाने के सहायक थाना अधिकारी गोविन्द नारायण शर्मा प्राईवेट वाहन से टोंक होते हुए उनियारा में कैम्प कोर्ट में बयान हेतु ला रहे थे। इस दौरान एक थार जीप में बैठे युवक गाड़ी के आगे पीछे करने छीना झपटी के अंदेशे के चलते बालिका के परिजनों द्वारा कन्ट्रोल रूम तथा जिला पुलिस अधीक्षक को सूचना देने पर उनियारा पुलिस को जरिए क्यूऐस्टी सूचना प्राप्त होने पर सहायक थाना अधिकारी रतनलाल मीणा ने रोड पर नाकेबंदी करवाईं। इस दौरान थार जीप नैनवां रोड स्थित शिव मंदिर के पास खड़ी मिली। उसमें से उतरे लोगों से पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर पुलिस ने भागचंद पुत्र हरि नारायण मीणा निवासी चतरपुरा राकेश पुत्र हस्ती राम मीणा निवासी खोहल्या, विजेंद्र पुत्र हनुमान मीणा निवासी छतरपुरा करण सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी देवपुरा पुलिस थाना नगर फोर्ट चंद्रेश कुमार पत्र हंसराज मीणा निवासी उदयपुरिया हालवार्ड नंबर 1 नहर के पास उनियारा को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। साथ ही पुलिस ने थार जीप को जप्त किया है।