लॉरेंस गैंग की पूर्व टोंक सवाईमाधोपुर सांसद के बेटे को धमकी

 लॉरेंस गैंग की पूर्व टोंक सवाईमाधोपुर सांसद के बेटे को धमकी 



जयपुर ( सच्चा सागर) टोंक सवाईमाधोपुर से दो बार सांसद रहे सुखबीर सिंह जौनपुरिया के बेटे अशोक जोनपुरिया को 5 करोड रुपए की फिरौती को लेकर लाॅरेन्स विश्नोई गैंग ने धमकी दी है , हालांकि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद के बेटे की तरफ से कोई भी मामला दर्ज नही करवाया गया है खबर लिखे जाने तक, सोशल मीड़िया पर एक आॅड़ियो  वायरल हो रहा है जिसमे वाट्सएप के जरिए काॅल करके गोल्डी बराड़ बनकर धमकी दी जा रही है 5 करोड की व्यवस्था करने की बात कही जा रही है वही रूपए नही देने पर उल्टी गिनती की धमकी भी दी जा रही है , काॅल करने वाला यह भी धमका रहा है कि तुम्हारी पूरी जानकारी निकाल कर रखी हुई है पुलिस के पास जाने की जरूरत मत करना है , पूरे परिवार की जानकारी रखी है ऐसे मे सबसे बड़ा सवाल यह है कि विदेश मे बैठे बदमाश लगातार लोगो को धमकी दे रहे है , देश की कानून व्यवस्था को भी चुनौती देने का कार्य किया जा रहा है , इस मामले को लेकर वायरल Audio की दैनिक सच्चा सागर डिजिटल पुष्टि नही करता है, हालाँकि अभी तक पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जोनपुरिया का इस संबंध मे कोई भी बयान नही आया है अब देखना यह होगा की अशोक जोनपुरिया द्वारा इस संबंध मे पुलिस को कब शिकायत दी जायेगी ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने