परशुराम शोभायात्रा एवं तीन दिवसीय हवन एवं सेंटर फॉर एक्सीलेंस पोस्टर का किया विमोचन

 परशुराम शोभायात्रा एवं तीन दिवसीय हवन एवं सेंटर फॉर एक्सीलेंस पोस्टर का किया विमोचन

टोंक। विप्र फाउंडेशन जिले के पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। जिसमें विप्र फाउंडेशन जोन - 1 प्रदेश उपाध्यक्ष एवं टोंक जिला प्रभारी अजय पारीक का सानिध्य प्राप्त हुआ। बैठक में राजेश शर्मा जिलाध्यक्ष विप्र फाउंडेशन टोंक, आशीष शर्मा जिलाध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) विप्र फाउंडेशन टोंक, सुभाष मिश्रा महामंत्री विप्र फाउंडेशन टोंक, अनुराग शर्मा संगठन महामंत्री विप्र फाउंडेशन टोंक, दीपक शर्मा तहसील अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन पीपलू, नितिन शर्मा नगर अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन टोंक, अतुल पाराशर जिला सचिव विप्र फाउंडेशन टोंक, सुभाष शर्मा तहसील अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन टोडा, राजेश पाराशर जिला महामंत्री विप्र फाउंडेशन (युवा प्रकोष्ठ), अमित दाधीच शहर अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन (युवा प्रकोष्ठ), महेश दाधीच देवली, सुरेंद्र शर्मा जिला महामंत्री विप्र फाउंडेशन, अनिल मिश्रा तहसील अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन उनियारा, मनीष पाराशर तहसील अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन देवली, उमाशंकर शर्मा फागी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में आगामी 27 अप्रैल को जयपुर में होने वाली परशुराम शोभायात्रा एवं तीन दिवसीय हवन एवं सेंटर फॉर एक्सीलेंस के शुभारंभ एवं भगवान परशुराम की प्रतिमा के अनावरण एवं परम प्रतिष्ठा के संदर्भ में चर्चा की एवं कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने