अखिल भारतीय विजयवर्गीय (वैश्य) महासभा के शिवप्रकाश फुलेता निर्विरोध निर्वाचित
टोंक। अखिल भारतीय विजयवर्गीय (वैश्य) महासभा टोंक प्रदेश के चुनाव प्रक्रिया में शनिवार को प्रात: 11:00 बजे तक तीन नामांकन विक्रय हुए, जिसमें एक नामांकन शिवप्रकाश विजयवर्गीय फुलेता हाउसिंग बोर्ड टोंक दूसरा नामांकन बछराज विजयवर्गीय बोटुंदा वाले, तीसरा नामांकन राजेंद्र विजयवर्गीय डारडहिन्द वाले विकास विहार कॉलोनी टोंक ने प्राप्त किया। तीनों फॉर्म जांच करने पर तीनों फॉर्म वैध पाए गए, नामांकन वापसी का समय दो से तीन बजे तक दो प्रत्याशियों ने बछराज बोटुंदा और राजेंद्र विजयवर्गीय डारडहिन्द वाले ने शिवप्रकाश के पक्ष में नामांकन वापस ले लिया। जिसके तहत शिवप्रकाश फुलेता को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव प्रक्रिया महासभा के पर्यवेक्षक महेश विजय कोथून और चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश विजय ने चुनाव सम्पन्न करवाए। संयोजक हेमराज सांखना के नेतृत्व में हुई घोषणा के समय सैकड़ो समाज के उपस्थिति लोगों रहे। इस दौरान बद्रीलाल डोड़वाड़ी, स्थानीय सभा अध्यक्ष रमेश मुल्तानी, प्रयागराज विजयवर्गीय स्थानीय सभा अध्यक्ष निवाई, जगदीश मेहंदवास, निर्मल मेहंदवास, शिवदयाल रामपुरा वाले निवाई, सत्यनारायण मोदी निवाई, रामचरण गुड्डा निवाई, रामावतार पालड़ी, राजेंद्र डारडा, किशन रानोली, जयपुर प्रदेश अध्यक्ष कमलेश डोडवाडी, हसंराज विजय, मंत्री जयपुर प्रदेश गणेश नारायण विजयवर्गीय मालपुरा, उपाध्यक्ष स्थानीय सभा जयपुर रामप्रताप चंदवाड, रामावतार रामशिला, राजेंद्र पुरानी टोक, चौथमल बंबोर, ओमप्रकाश बंबोर, बाबूलाल विजय गुड्डा आदि समाज के गणमान्य लोगों की मौजूदगी मे लगभग टोक प्रदेश के दो सौ: व्यक्ति मौजूद रहे।