टोंक जिला मुख्यालय पर बनेगा राजस्थान का पहला बालिका गुर्जर छात्रावास

 टोंक जिला मुख्यालय पर बनेगा राजस्थान का पहला बालिका गुर्जर छात्रावास



 मां पन्नाधाय बालिका गुर्जर छात्रावास, सांड बाबा टोंक के निर्माण के सम्बंध में श्री देवनारायण शिक्षा समिति की एक आवश्यक मीटिंग गुर्जर छात्रावास, टोंक में रखी गई जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बालिका छात्रावास हेतु जिले के प्रत्येक घर से श्रद्धानुसार सहयोग लेने के लिए एक अभियान चलाकर प्रत्येक ग्राम पंचायत में सम्पर्क किया जावे। प्रथम चरण में अप्रेल व मई माह में टोंक की निकटस्थ ग्राम पंचायतों से छोटी-छोटी टोलियाँ बनाकर धन संग्रह की योजना बनाई गई । पालड़ा ग्राम पंचायत के समाज बंधुओ ने ग्यारह लाख रूपये का सहयोग करने की घोषणा की है। इसी तरह अन्य ग्राम पंचायतों में सम्पर्क कर सहयोग की योजना बनाई गई ।अब तक समाज के कर्मचारियों व अन्य भामाशाहों से एक करोड़ रुपए का धन संग्रह किया जा चुका है तथा इसमें एक करोड रुपए और खर्च होना प्रस्तावित है। इस प्रकार कुल राशि दो करोड़ की लागत से ये छात्रावास तैयार होना प्रस्तावित है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने