*चामुंडा माता की ध्वज यात्रा निकालकर ध्वजारोहण किया*
*नवरात्रा में श्रद्धालूओं की उमड़ रही भीड़*
टोड़ारायसिंह। उपखण्ड के कस्बा मोर में चैत्र नवरात्रा
की अष्टमी के अवसर पर जन-जन की आस्था का केंद्र चामुंडा माता में शनिवार सुबह ध्वज यात्रा निकाल कर ध्वजारोहण किया गया। चामुंडा माता सेवा समिति संयोजक ने बताया कि चैत्र नवरात्रा की अष्टमी के मौके पर समिति के तत्वावधान में शनिवार सुबह ध्वज यात्रा निकाली गई। ध्वज यात्रा कस्बे के चारभुजानाथ मंदिर से जयकारों के बीच ढोल मंजीरों तथा झालर की झंकार के साथ हुई। कस्बे के मुख्य बाजारों से होते हुए पंवालिया रोड़ होकर चामुंडा माता रास्ते से माता मंदिर पहुंची। इससे पूर्व ध्वज पताका का मंत्रोच्चार से पूजन किया गया। मंदिर परिसर में विप्रजनों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान आसपास के गांवों से पहुंचे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता रानी के दर्शन किए। वहीं कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में घर घर कुलदेवी माता की पूजा की गई और सुख समृद्धि की कामना की। कुहाड़ा बुजुर्ग के जगदम्बा माता मंदिर में शनिवार को अष्टमी के मौके पर मेले का आयोजन किया गया। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद, नारियल, अगरबत्ती और मांगलिक सूत्र अर्पित कर माता जगदंबा के दर्शन किए। इसी प्रकार गांव बावड़ी के जलदेवी माता मंदिर में नवरात्रा शुरू होने के साथ ही श्रद्धालुओं का मेला लगा रहता है, शनिवार को अष्टमी के मौके पर अपार भीड़ लगी रही।