आखतडी को ग्राम पंचायत पारली मे यथावत रखनें की गुहार ग्रामीणों ने जनसुनवाई में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 आखतडी को ग्राम पंचायत पारली मे यथावत रखनें की गुहार

ग्रामीणों ने जनसुनवाई में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


टोंक (सच्चा सागर)। ग्राम आखतडी को ग्राम पंचायत पारली मे यथावत रखने एवं नवसूत्रित ग्राम पंचायत का मुख्यालय आखतडी में रखने की मांग को लेकर ग्रामीण गुरूवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में आ पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में पूर्व सरपंच रघुवीरसिंह, कालूराम वर्मा, पूर्व सीआर श्योनारायण कोरवाल, हनुमान सिंह, कानाराम, वार्ड़पंच चिरंजीलाल, गोपाल ताखर, किशोरीलाल धाबाई, छीतरमल वर्मा, सोभागमल वर्मा, गौवर्धन वर्मा, बनवारी लाल सहित अन्य ग्रामीणों ने अपनी आपत्ति दर्ज करवाते हुए बताया कि ग्राम पंचायत पारली पंचायत समिति मालपुरा जिला टोंक एक स्वतत्व स्थानीय निकाय के रूप मे एक संवैधानिक संस्था है। जिसमे राजस्व ग्राम पारली व आखतडी को सम्मिलित किया हुआ है जनगणना 2011 के अनुसार पारली ग्राम की जनसंख्या 3809 तथा आखतडी ग्राम की जनसंख्या 1733 है तथा पारली ग्राम पंचायत की कुल जनसंख्या 5542 है। तथा उक्त दोनो राजस्व ग्रामों का पटवार हल्का एक ही है। जो पारली पटवार मण्डल है। तथा उक्त दोनो ग्राम के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय पारली मे पटवार भवन, राज. चिकित्सा सुविधा, ग्राम सेवा सहकारी समिति, ग्रामीण बैंक, सीनियर सैकण्डरी स्कूल सहित सुलभ व सस्ता आवागमन, उपलब्ध है। लेकिन पंचायती राज. अधिनियम 1994 की धारा 101 के अन्तर्गत ग्रामीण विकास एंव पंचायती राज, विभाग राज. सरकार के पंचाक- एफ15 (36) पुनर्गठन / विधि/पंश/2024/103 पुर्नगठन/पुर्नसीमांकन / नवसजून वर्ष 2011 की जनगणना के आंकडो के आधार पर प्रस्ताव तैयार कर जिला कलेक्टर के माध्यम से राज. सरकार को भिजवाये जाने है। लेकिन राजनैतिक द्वैशतावश राजनैतिक व्यक्तियो के प्रभाव में आकर स्थानीय कर्मचारियो एंव अधिकारीयो द्वारा गलत रूप से राजस्व ग्राम आखतडी को पारली पंचायत से हटाकर गलत रूप से नवसृजित ग्राम पंचायत डोरिया मे जोड पुर्गठन प्रस्ताव जिला कलेक्टर के माध्यम से राज. सरकार को भेजे जा रहे है। जो लोकनीति व्यवहारिक दृष्टिकोण व प्रसाशनिक दृष्टिकोण से कतई गलत है। व अजनतांत्रिक है। तथा आमजन की भावनाओ के विपरीत है। पुर्नगठन के सम्बन्ध मे उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत नगर की जनगणना सन 2011 के अनुसार जनसंख्या 7016 है तथा आवडा की जनसंख्या 5080 है इन पंचायतो से डोरिया, सीतापुरा व तुन्देडा राजस्व ग्रामो को सम्मिलित करते हुए नवसृजित ग्राम पंचायत डोरिया का किया जाना चाहिए जिनकी जनसंख्या 3303 है जो निर्धारित मापदण्डो के अनुरूप है। उल्लेखनीय है कि डोरिया की जनसंख्या 1291 तथा आखतडी की जनसंख्या 1733 है फिर भी आखतडी को ग्राम पंचायत मुख्यालय नही बनाया जाकर डोरिया को ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाया जाता है जो पूर्णतया अलोकतांत्रिक है क्योकि राजस्व की दृष्टि से तथा जनसंख्या की दृष्टि से व भौगोलिक दृष्टि से आखतडी डोरिया से बडा गांव है। तथा सरपंच के चुनाव मे मतदान केन्द्र ग्राम पंचायत मुख्यालय पर होता है यदि नवसृजन ग्राम पंचायत डोरिया को किया जाता है तो आखतडी के मतदाता जो डोरिया से अधिक संख्या मे है उनको डोरिया जाकर मतदान करने मे असुविधा होगी। जो गलत व अन्यायपूर्ण है। तथा डोरिया गांव आखतडी के पश्चिम दिशा मे इन्टीरीयर मे पडता है जहां रोड तथा बसो के आवागमन की कोई सुविधा नही है। डोरिया वासियो को भी बैंक तथा आवागमन सुविधा के लिए तहसील व पंचायत समिति मुख्यालय मालपुरा जाने के लिए आखतडी होते हुए पारली आना पडता है। उन्होने बताया कि यदि आखतडी को ग्राम पंचायत पारली से हटाना अगर अतिआवश्यक ही है तो नवसृजित पंचायत का मुख्यालय आखतडी रखा जावें। 

17 टोंक 01

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने