टोडारायसिंह. पंचायत समिति सभागार में उपखण्ड के पेंशन सत्यापन को लेकर उपखण्ड अधिकारी कपिल शर्मा की मौजुदगी में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपखण्ड क्षेत्र में पेंशन सत्यापन से वंचित रहे व्यक्तियों के बारे में चर्चा की।
ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी गजेन्द्र कुमावत ने वंचित रहे व्यक्तियों की पंचायतवार जानकारी दी। साथ ही उन्होंने ऑनलाइन दिव्यांग प्रमाण पत्र से वंचित रहे दिव्यांग पेंशनधारियों के लिए सहादत अस्पताल व मालपुरा जिला अस्पताल में मंगलवार व शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड के तहत प्रमाण पत्र बनाये जाने की जानकारी दी। उपखण्ड अधिकारी शर्मा ने पंचायत स्तर पर कार्मिक नियुक्त कर आवंटित लक्ष्य पूरा करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा आगामी २० अप्रेल तक पेंशन से सत्यापन से वंचित रहे व्यक्तियों का शत प्रतिशत सत्यापन करवाने के निर्देश दिए। इसको लेकर ब्लॉक स्तर पर वरिष्ठ सहायक की अगुवाई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राशन डीलर, पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक को नियुक्त किया गया तथा पंचायत स्तर पर सर्वे कर वंचित रहे व्यक्तियों के शत प्रतिशत नाम सत्यापन के निर्देश दिए आवंटित लक्ष्य पूरा नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी। बैठक में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी गजेंद्र कुमावत, तहसीलदार राहुल पारीक, विकास अधिकारी सतपाल कुमावत, अतिरिक्तविकास अधिकारी परशुराम चौधरी, पेंशन प्रभारी पीयूष पांचाल आदि मौजूद थे।