जिला स्तरीय जनसुनवाई अधिकारी जनसुनवाई में आएं लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें : अतिरिक्त जिला कलेक्टर

 जिला स्तरीय जनसुनवाई

अधिकारी जनसुनवाई में आएं लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें : अतिरिक्त जिला कलेक्टर


टोंक (सच्चा सागर)। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौंकरिया ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी अधिकारी एवं कार्मिक परिवादियों की समस्याओं का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। एडीएम ने माह के तीसरे गुरुवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में विभिन्न उपखंडों एवं ग्राम पंचायतों से आए परिवादियों की समस्याओं को सुना। साथ ही, जिला अधिकारियों एवं वीसी से जुड़े ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। टोंक शहर के गुलजार बाग के निवासियों ने नाले को ठीक कराने, ताल कटोरा की हुसन बानों ने पट्टा बनवाने, वार्ड नंबर 40 के सलीम ने सडक़ बनाने, बहीर के जितेंद्र सिंह ने पानी नहीं आने, पांच बत्ती के शकील ने बिजली की समस्या दूर करने, अजय ने पानी की निकासी करने, ग्राम बरोनी के भरत चौधरी ने नामातंरण खोलने, वार्ड नंबर के 1 इफ्तेखार फातिमा ने सडक़ बनवाने, बनवारी लाल ने पट्टा चाहने, विनोद जैन ने पेयजल की समस्या को दूर करने, तहसील टोंक के ग्राम मेहन्दवास निवासी निरूजी एवं तहसील उनियारा के पप्पू लाल ने अतिक्रमण हटाने को लेकर गुहार लगाई। इसी प्रकार टोंक शहर की खुशी महावर ने स्कूटी देने, तहसील निवाई के ग्राम मुंडिया निवासी राजाराम ने तरमीम दुरूस्त करवाने, टोंक शहर के पुरानी टोंक निवासी सुरेश ने पीएम आवास शहरी योजना का लाभ दिलाने, माणक चौक के हरभजन ने पेयजल कनेक्शन कराने, ग्राम ठीकरिया निवासी लतीफ ने सीसी रोड़ बनवाने, ग्राम सोहेला के राजाराम गुर्जर नाली का निर्माण करने, टोंक शहर के बहीर निवासी भागचंद ने नाली की सफाई कराने, पुरानी टोंक के ओमप्रकाश ने पेयजल पाइप लाइन डालने, बाबूलाल मीणा ने पानी की सप्लाई करने, ग्राम सोनवा के रतिराम एवं ग्राम लांबाकलां के छीतरलाल ने अतिक्रमण हटाने, तहसील पीपलू के ग्राम जौंला निवासी प्रभुदयाल बैरवा ने रास्ता दिलवाने, तहसील उनियारा के उखलाना निवासी रामकेश मीणा ने पीएम आवास की किश्त दिलाने, ग्राम देवपुरा के श्योजी ने विद्युत कनेक्शन जारी करने, रजबन के सगीर ने अवैध निर्माण को हटाने एवं तहसील पीपलू के नानेर निवासी रामलाल ने आवासीय पट्टे जारी करने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। एडीएम ने सभी प्रकरणों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज करने सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रकरणों का स्थायी समाधान करने के निर्देश दिए। साथ ही, कहा कि जिन प्रकरणों का निस्तारण किया जाना संभव नहीं हो उनका लिखित में जवाब परिवादी को दिया जाए। जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी हुक्मीचंद रोहलानिया, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. छोटूलाल बैरवा समेत अन्य अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।

17 टोंक 05

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने