नगर परिषद टोंक के नए परिसीमन पर कांग्रेस ने उठाई आपत्ति

 नगर परिषद टोंक के नए परिसीमन पर कांग्रेस ने उठाई आपत्ति

टोंक (सच्चा सागर)। नगर परिषद टोंक के नए परिसीमन को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि परिसीमन में कई नियमों की अनदेखी की गई है। वार्डों का गठन असमान जनसंख्या के आधार पर किया गया है। कुछ वार्डों में जनसंख्या 4000 से अधिक है, जबकि कुछ में 1000 से भी कम है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि वार्डों का गठन करते समय भौगोलिक स्थिति, जनसंख्या अनुपात और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया। वार्ड संख्या 11, 14, 21, 37, 38, 48, 49, 51, 52, 58 और 87 में जनसंख्या बहुत कम दर्शाई गई है। वहीं वार्ड 22, 33, 45, 47, 54 और 58 में 4000 से ज्यादा जनसंख्या दिखाई गई है। यह परिसीमन के नियमों के खिलाफ है। ज्ञापन में कहा गया कि वार्डों की सीमाएं इस तरह खींची गई हैं कि एक ही मोहल्ले के घर दो अलग-अलग वार्डों में आ गए हैं। उदाहरण के तौर पर वार्ड संख्या 13 में सदर ब्याना क्षेत्र को शामिल किया गया है, जो पहले वार्ड 10 का हिस्सा था। इसी तरह वार्ड 38 में रिलायंस पेट्रोल पंप क्षेत्र को जोड़ा गया है, जो मुख्य क्षेत्र से 3 किलोमीटर दूर है। कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि परिसीमन से पहले निर्वाचन आयोग से विधिवत अनुमति नहीं ली गई। इससे स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार और प्रशासन ने सत्तारूढ़ भाजपा को राजनीतिक लाभ पहुंचाने के लिए यह कदम उठाया है। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि कई वार्डों में जनसंख्या 3000 से अधिक होते हुए भी उन्हें विभाजित नहीं किया गया। वहीं कुछ वार्डों में 1000 से कम जनसंख्या के बावजूद उन्हें अलग वार्ड बना दिया गया। इससे कई महत्वपूर्ण वार्ड समाप्त हो गए हैं। कांग्रेस ने मांग की है कि परिसीमन को रद्द कर नए सिरे से नियमों के अनुसार वार्डों का गठन किया जाए। साथ ही नगर पालिका अधिनियम और स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। ज्ञापन 17 अप्रैल को सौंपा गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने