विजयवर्गीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया स्वागत
टोंक (सच्चा सागर)। अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा टोंक प्रदेश अध्यक्ष कमलेश विजयवर्गीय के नेतृत्व में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व महापौर महेश विजयवर्गीय कोटा का महासभा भवन में स्वागत किया गया। इस मौके पर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पदाधिकारियों की बैठक लेकर समाज उत्थान की चर्चा के साथ ही डिग्गी धर्मशाला निर्माण संबंधित रूपरेखा बनाई गई एवं आगामी चुनाव सहित अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर महासभा अध्यक्ष महेश विजयवर्गीय ने समाज बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि कोई समाज के संविधान 2010 की पालना नहीं करता है, उन्हें समाज के चुनाव एवं समाज की गतिविधियों से वंचित रखा जाएगा। इस अवसर पर समाज के राष्ट्रीय महामंत्री रघुनंदन विजववर्गीय कोटा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशन गोपाल विजयवर्गीय टोंक, पूर्व अध्यक्ष डॉ. सीताराम विजयवर्गीय, कैलाश चंद्र विजयवर्गीय, ओमप्रकाश विजयवर्गीय, मुरलीधर विजयवर्गीय, रमेशचंद विजयवर्गीय, रामजीलाल विजयवर्गीय, चौथमल विजयवर्गीय, कन्हैयालाल विजयवर्गीय, नवरत्न विजयवर्गीय, अशोक गांधी, दिनेश विजयवर्गीय, हनुमानप्रसाद विजयवर्गीय, राधेश्याम विजयवर्गीय, रविप्रकाश विजयवर्गीय, जितेन्द्र विजयवर्गीय, अशोक विजयवर्गीय, कमलेश विजयवर्गीय लवादर, मोहनलाल, बृजेंद्र विजयवर्गीय, लादूलाल कम्पाउण्डर, आशाराम मेहन्दवास, रामलाल ठीकरिया, बलदेव पीपलू एवं सत्यनारायण डूंगरी सहित समाज बंधु मौजूद थे।