कम्प्यूटर अनुदेशकों ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा
टोंक (सच्चा सागर)। जिले के कंप्यूटर अनुदेशक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष अमृता सिंह चौधरी की मौजूदगी में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को ज्ञापन सौंपकर विभिन्न मांगों के निराकरण की मांग की। अनुदेशकों ने इस दौरान वेतन विसंगति, कैडर संशोधन से जुड़ी प्रमुख समस्याओं को मंत्री के सामने रखी। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि शिक्षा विभाग में सेवाएं देने के बावजूद उन्हें ना तो उचित वेतन मिल रहा है और ना ही स्थायी कैडर का लाभ मिल रहा है। यह स्थिति लंबे समय से बनी हुई है, जिससे अनुदेशकों में असंतोष और असुरक्षा की भावना है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रतिनिधिमंडल की बात को सुनते हुए आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। जिलाध्यक्ष अमृता सिंह चौधरी ने शिक्षा मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यदि सरकार की ओर से समाधान किया जाता है तो इससे पूरे प्रदेश के अनुदेशकों को राहत मिलेगी।