शिव मंदिर के जीर्णोद्धार की प्रशासन को की जा रही बार-बार शिकायत से लामबंद हुए भाजपा नेता ।

 शिव मंदिर के जीर्णोद्धार की प्रशासन को की जा रही बार-बार शिकायत से लामबंद हुए भाजपा नेता । 


प्रशासन ने जांच की तो खुली झूठी शिकायत की पोल । 


निवाई ( सच्चा सागर) उपखंड क्षेत्र मे स्थित नशा मुक्ति अभियान के लिए देशभर मे प्रसिद्ध  माँ भद्रकाली मंदिर काटोली  में सैकड़ों साल पुराने शिव मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है, जिसकी झूठी शिकायत कुछ लोगो  सीएमओ मे दर्ज करवाई , आश्रम के पीठाधीश्वर श्रीराम महाराज ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि कुछ लोग  ने झूठी शिकायत दी है जिसमे  माँ भद्रकाली मंदिर काटोली के पीठाधीश्वर ने वन विभाग की 10 बीघा भूमि पर अवैध निर्माण कर लिया हैं,  शिकायतकर्ता की शिकायत पर जिला कलेक्टर सौम्या झां ने निवाई उपखंड अधिकारी को मौक़े पर भेजा, अधिकारियों की जांच मे मौक़े पर किसी प्रकार का अवैध क़ब्ज़ा नहीं पाया गया,  महज  सैंकड़ों वर्ष प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया गया था, कुछ लोगो ने   मिलकर एक षड्यंत्र रचा। 


यह था पूरा मामला -  मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीराम महाराज ने बताया कि मंदिर पर  चल रहे नशा मुक्ति अभियान सहित कही सामाजिक कार्य किए जा रहे है कुछ लोग पीठाधीश्वर से कुंठा रखते है जिसकी वजह से शिकायत दर्ज करवाई मंदिर को अवैध बताकर तोड़ने का  प्लान रचा गया ,  जिससे भाजपा  सरकार की  छवि धूमिल करने को लेकर तथा मंदिर विरोधी घोषित कर राजनितिक फायदा लेने के लिए ऐसे बेबुनियाद शिकायत दी गई ताकि मंदिर टूटने से इसको मुद्दा बनाकर राजनितिक हित साधे जा सके ,  शिकायतकर्ताओं में कुछ लोग श्रीराम महाराज अघोरी से  पारिवारिक विद्वेष रखते है जिन्होने फर्जी शिकायत दी है । 


शिकायत मे जिन ग्रामीणों का नाम व हस्ताक्षर किए उस नाम के लोग गाँव है ही नही :-   मां भद्रकाली मंदिर पर शिव मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य की शिकायत वन भूमी पर अवैध कब्जा बताकर की गई उस शिकायत मे हस्ताक्षर सहित लिखे नाम के लोग इस गाँव मे उपस्थित ही नही है सिवाय एक जने के बाकी लोगो के फर्जी हस्ताक्षर व फर्जी नाम लिखे गए जो कांटोली गांव के निवासी है ही नही जब शिकायत ग्रामीणो तक पहुँची तो  षड्यंत्रकर्ताओं का षड्यंत्र फेल हो गया , 


भाजपा नेताओ से मिले श्रीराम महाराज:- बार-बार मंदिर की झूठी शिकायत कर पीठाधीश्वर की छवि धूमिल करने के मामले मे मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीराम महाराज अघोरी ने भाजपा नेता मन्त्री कन्हैया लाल चौधरी , मंत्री मदन दिलावर,  मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा,  निवाई विधायक रामसहाय वर्मा,  टोंक  भाजपा  जिलाध्यक्ष  चद्र वीर सिंह चौहान , युवा मोर्चा अध्यक्ष नरेंद्र जयसिंहपुरा , पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता,  निवाई प्रधान रामअवतार लागडी,  भाजपा नेता रामअवतार मीणा, से मुलाकात की इस दौरान इन्होने मंदिर को लेकर आश्वस्त किया की कोई भी अनावश्यक कार्यवाही नही करने दी जायेगी इस दौरान दशरथ सिंह नोहटा , रामसहाय मीणा किवाडा , जगदीश लागडी,   रमाकांत शर्मा,  दयाराम चौधरी , हरि गुर्जर,  हनुमान ललवाडी सहित कही लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने