टोंक अवैध पत्थरों का परिवहन करते एक एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

 अवैध पत्थरों का परिवहन करते एक एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त


टोंक। अवैध खनन पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए वन विभाग ने एक कार्यवाही को शनिवार को अंजाम दिया है। क्षैत्र में चल रहे अवैध खनन की शिकयत पर तत्काल प्रभाव से विभाग की टीम ने उप वन संरक्षक टोंक मरिय शाहीन ए के निर्देशन में अवैध खनन एवं परिवहन की प्रभावी रोकथाम करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पत्थरों से भरे हुए एवं अवैध खनन में प्रयुक्त औजारों को वन क्षेत्र कच्चा बंधा से पकड़ा है। जिसके विरुद्ध राजस्थान वन अधिनयम में प्रकरण दर्ज किया गया। जब्त वाहन को जखीरा नर्सरी टोंक में खड़ा किया गया। दल में क्षेत्रीय वन अधिकारी टोंक अभिषेक भटनागर, वनपाल नाका सदर टोंक विक्रम शर्मा, हेमराज जाट, कृष्णा गुर्जर, हंसा गुर्जर, आशीष जाट, कालूराम, शब्बीर, पप्पू गुर्जर, मोहम्मद यूसुफ, सीताराम कुम्हार वनकर्मी शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने