संग्रामपुरा गांव को बडोली में यथावत रखने की मांग, सौंपा ज्ञापन
टोंक (सच्चा सागर)। संग्रामपुरा गांव को बडोली में यथावत रखने की मांग को लेकर गुरूवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है। ज्ञापन में बताया कि संग्रामपुरा गांव को ठीकरिया कलां नई पंचायत से वापस ग्राम पंचायत बडोली में ही यथावत जोड़ा जाए, पूर्व में संग्रामपुरा बड़ोली में आता था, उन्होनें बताया कि ग्राम पंचायत बडोली से संग्रामपुरा को हटाकर नई पंचायत बनाई जा रही है, जिसमें ठीकरियां कला को जोड़ दिया गया है।, जबकि गांव के सबसें नजदीकी पंचायत बडोली है, जिससें गांव की दूरी मात्र 700 मीटर है, ग्राम बड़ोली व संग्रामपुरा के मंदिर, श्मशान घाट, तालाब, गौचर भूमि, जमीनें सहित एक ही जगह है, और दोनों गांव बराबर का हिस्सा है, जबकि ठीकरियां कलां ग्राम संग्रामपुरा गांव से 7 किलोमीटर दूर स्थित है, वहां से गांव का कोई भी संपर्क नही है, आने-जाने के साधन भी उपलब्ध नही है, संग्रामपुरा को नवीन ग्राम पंचायत ठीकरियां कलां में जोडऩे से ग्रामीणों में आक्रोश है, उन्होने मांग करते कताया कि संग्रामपुरा को यथावत ग्राम पंचायत बड़ोली में यथावत रखा जाये। इधर ज्ञापन देने वालों में श्रीराम मीणा, हंसराज मीणा, मदनलाल, रामलाल, सुरेश, सुखपाल, रतन सहित अन्य मौजूद रहे।