पुलिस थाना एयरपोर्ट जिला जयपुर पूर्व की कार्यवाही
* पुलिस थाना एयरपोर्ट जयपुर पूर्व की बडी कार्यवाही।
* शातिर मोटरसाईकिल चोर को किया गिरफतार।
• मोटरसाईकिल चोर के खिलाफ पूर्व मे दर्ज हैं चोरी के कई प्रकरण।
• आरोपी से चोरी की गई मोटरसाईकिल की बरामद।
जयपुर( सच्चा सागर) पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व आशाराम चौधरी आरपीएस के मागदर्शन में व सहायक पुलिस आयुक्त मालवीय नगर आदित्य पूनिया आरपीएस के निर्देशन में थानाधिकारी संदीप बसेरा उ.नि. पुलिस थाना एयरपोर्ट जयपुर पूर्व व उनकी टीम द्वारा थाना हाजा पर परिवादी द्वारा दर्ज कराये गये प्रकरण संख्या 56/25 में परिवादी की चोरी गई मोटरसाईकिल की तलाश हेतु टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुये शातिर चोर सुनिल उर्फ रिकू को दस्तयाब कर गिरफतार किया जाकर मुल्जिम की निशादेही से चोरी की गई मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। मुल्जिम से प्रकरण हाजा मे अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार शुदा मुल्जिम का विवरण
1 . सुनिल उर्फ रिकू पुत्र श्री सुरजा मीणा उम्र 28 साल निवासी बामणवास पटटी कला पुलिस थाना बामणवास जिला सवाई माधोपुर
गठित टीमः लटूर प्रसाद सउनि, सांवरिया कानि. 11419, ओमप्रकाश कानि. 10109 व लीलाराम कानि. 12325