केन्द्रीय कारागृह अजमेर मंडलाधिकारी एवं अधीक्षक ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण निरीक्षण के दौरान आकस्मिक एवं सघन तलाशी अभियान चलाया

 केन्द्रीय कारागृह अजमेर मंडलाधिकारी एवं अधीक्षक ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान आकस्मिक एवं सघन तलाशी अभियान चलाया



 टोंक। राजस्थान कारागार महानिदेशालय जयपुर के निर्देशों पर शुक्रवार को टोंक जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागृह टोंक का मंडलाधिकारी एवं अधीक्षक केन्द्रीय कारागृह अजमेर आर. अनंतेश्वर के नेतृत्व में जेल अधीक्षक वैभव भारद्वाज की मौजूदगी में जेल प्रशासन की टीम द्वारा आकस्मिक एवं सघन तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी अभियान में सभी बंदियों, बंदियान बरिको, बिस्तरों, महिला बंदियान बैरिक, लंगर, शौचालय एवं समस्त कारागृह परिसर की तलाशी उपकरणों की सहायता से गहनता से तलाशी ली गई। तलाशी में कारागृह में किसी प्रकार की कोई निषिद्ध सामग्री बरामद नहीं हुई। इसके अलावा मंडलाधिकारी एवं अधीक्षक केंद्रीय कारागार अजमेर द्वारा जेल का निरीक्षण किया गया, जिसमें समस्त बंदियों की परेड लेकर उनसे भोजन, स्वास्थ्य, चिकित्सा सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी ली गई एवं उनकी समस्याओं के विषय में वार्ता की गई। बंदियों द्वारा किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होना बताया गया। इसके उपरांत बंदियान लंगर का निरीक्षण किया गया वह लंगर में खाना चैक किया, खाने की गुणवत्ता अच्छी पाई गई। जेल अधीक्षक वैभव भारद्वाज द्वारा कारागृह की समस्त व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी गई। मंडलाधिकारी एवं अधीक्षक ने कारागृह की सभी व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जाहिर की व जेल के शांत, स्वच्छ व हरे भरे वातावरण की सराहना की गई। इस दौरान डिप्टी जेलर लोकोज्ज्वल सिंह, राजेश कुमार मीणा, मुख्य प्रहरी रामावतार, अरुण यादव, रामदयाल, सूरज प्रहरी एवं समस्त जेल स्टाफ उपस्थित रहा।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने