बीएसएनएल का शिविर आज

 बीएसएनएल का शिविर आज

टोंक (सच्चा सागर)। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) टोंक की ओर से अप्रेल माह को ग्राहक सेवा माह के रूप में मनाया जा रहा है। शनिवार को दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक निवाई के झिलाय रोड स्थित बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्र (सीएससी) पर एक विशेष शिविर का आयोजन करेगा। जिला प्रबंधक टोंक वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को उनकी दूरसंचार सेवाओं से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान प्रदान करना है। साथ ही नए कनेक्शन प्राप्त करने में भी सहायता करना है। शिविर में बीएसएनएल टोंक के तकनीकी और वित्त अधिकारियों की एक टीम मौजूद रहेगी। जो ग्राहकों को त्वरित और प्रभावी समाधान उपलब्ध कराएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने