नया वक्फ कानून वक्फ संपत्तियों का दुरुपयोग और अतिक्रमण रोकेगा

 नया वक्फ कानून वक्फ संपत्तियों का दुरुपयोग और अतिक्रमण रोकेगा

टोंक (सच्चा सागर)। केंद्र सरकार की ओर से पारित वक्फ (संशोधन) अधिनियम-2025 को लेकर भले ही मुस्लिम समाज का बड़ा तबका विरोध में है। लेकिन भाजपा विपक्षी दलों पर इसको लेकर भ्रांतियां फैलाने का आरोप लगाते हुए उन्हें दूर करने का प्रयास में जुटी है। वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के तहत टॉक में भी संयोजक व सह-संयोजकों को नियुक्त कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है वह मुस्लिम समाज के बीच जाकर इसकी उपयोगिता समझाएं। जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रभु बाडोलिया को अभियान का संयोजक बनाया गया है। वहीं शैलेन्द्र चौधरी, विकार खान, रामकिशन गुर्जर और राधेश्याम चांवला को सह संयोजक बनाया है। चौहान ने बताया कि नए वक्फ कानून का मुख्य उद्देश्य वक्फ संपत्तियों का दुरुपयोग, पक्षपात और अतिक्रमण को रोकना है। जागरण अभियान प्रत्येक मुस्लिम समाज के व्यक्ति तक जाएगा। वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के तहत पार्टी वक्फ कानून में किए गए संशोधन के फायदे गिनाएगी। चौहान ने बताया कि बिल को लेकर विपक्ष के राजनीतिक दल मुस्लिम समाज के लोगों भ्रमित कर रहे हैं। जबकि यह बिल सही है। गत दिनों बिल दोनों सदनों पास हो गया। उसके बाद यह बिल राष्ट्रपति से मंजूर होकर कानून बन गया हैं। चौहान ने बताया कि अभियान को लेकर 20 अप्रैल को टोंक में कार्यशाला होगी, जिसमे अभियान को लेकर चर्चा करते हुए आगे का कार्यक्रम बनाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने