मानपुरा को ग्राम पंचायत बीजवाड में ही यथावत रखने की मांग
टोंक (सच्चा सागर)। ग्राम मानपुरा ग्राम पंचायत बीजवाड तहसील देवली जिला टोंक राजस्थान के रहने वाले है तथा ग्राम मानपुरा शुरू से ही ग्राम पंचायत बीजवाड का राजस्व ग्राम रहा है तथा मानपुरा से बीजवाड की दूरी केवल मात्र 5 किमी. ही है लेकिन परिशमन में ग्राम गानपुरा को ग्राम पंचायत हिसामपुरा मे जोड दिया गया है जो कि हिसामपुर से मानपुरा की दूरी 9 किमी. पडती है। जब कि राजस्व गांव गोपालपुरा गांव बीच में आता है गोपालपुरा से हिसामपुर की दूरी केवल किमी. ही है उसको नही जोड कर ग्राम मानपुरा को जोड दिया गया है जो कि 9 किमी. दूर है जो कि अन्यायपूर्ण है। ग्राम भगवानपुरा जो बीजवाड से 8 किमी. पडता है उसको तो ग्राम पंचायत बीजवाड मे जोडना अनुचित है। तथा ग्राम मानपुरा को ग्राम पंचायत हिसामपुर मे जोडने से ग्रामवासीयो में कार्फी रोष व्याप्त है। जिससे किसी भी भी चुनाव में मतदान नहीं करने का निर्णय लिया गया है। ग्राम पंचायत, जिला परिषद व सभी चुनाव का ग्रामवासीयो द्वारा बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है।