नगरपालिका देवली की मनमानी के आगे पनवाड़ के लोग बेबस। कचरा डिपो को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

 नगरपालिका देवली की मनमानी के आगे पनवाड़ के लोग बेबस।


कचरा डिपो को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश




दूनी/टोंक(हरि शंकर माली)। देवली उपखंड के पनवाड़ ग्राम में नगर पालिका देवली द्वारा संचालित कचरा डिपो किसी भी प्रकार से उचित नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवली नगर पालिका द्वारा नियमों को तार तार करके कचरा डिपो में आए दिन कचरा जलाकर वातावरण को प्रदूषित किया जा रहा है जिससे कई प्रकार की बीमारियां फैल रही है। कचरा डिपो में मृत पशु भी डाले जा रहे हैं, कचरा डिपो के पास ही स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल संचालित है जिसमें छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं, जो भी डरे हुए हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल प्रशासन ने बताया कि यहां पर पढ़ना और पढ़ाना दुश्वार हो रहा है सांस लेने में तकलीफ हो रही है, कई बार तो छोटे-छोटे बच्चे इस प्रदूषण की वजह से स्कूल भी नहीं आते हैं जिससे उनकी पढ़ाई भी बाधित होती जा रही है। 

इस मामले में नगर पालिका प्रशासन और एसडीएम को भी कई बार अवगत करा दिया गया है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है, यहां पर कचरा जलाना पनवाड़ क्षेत्र के लोगों के लिए नासूर बना हुआ है जो की पनवाड़ के लोगों के लिए घातक है। ग्रामीणों ने बताया कि देवली नगर पालिका के अलावा भी यहां पर अन्य पंचायत से भी कचरा डाला जा रहा है और कचरे को ढक कर नहीं लाया जा रहा है जिससे पीछे चलने वाले राहगीरों पर कचरा प्लास्टिक आदि उड़ते नजर आते हैं जिससे कई बार तो वाहन चालक  गिरकर चोटिल हो जाते हैं। कचरा संग्रहण वाहन चालक कई बार तो कचरे को कचरा डिपो में नहीं डालकर रोड पर ही डाल जाते हैं। इस मामले को लेकर पहले भी नगर पालिका प्रशासन को अवगत करा दिया गया था लेकिन अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा ने आश्वासन देते हुए कहा कि यहां पर साइन बोर्ड लगाया जाएगा और प्रत्येक साधन के नंबरिंग की जाएगी जिससे कि अनावश्यक वाहन कचरा लेकर यहां पर नहीं आए। इस संबंध में  भी नगर पालिका ने आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की जिससे लोगों में आक्रोश है। पिछले दिनों ग्रामीणों ने पनवाड़ रोड पर कचरा डिपो के पास जाम लगा दिया था जिस पर मौके पर नगर पालिका प्रशासन पहुंचा था और कार्यवाही के लिए आश्वासन दिया था, लेकिन आज दिन तक कोई कार्यवाही नहीं हुई इसलिए ग्रामीणों में जमकर आक्रोश है अगर कार्रवाई नहीं करते हैं तो आंदोलन की चेतावनी दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने