बीसलपुर पाईपलाईन में अवैध कनेक्शन धारकों को किया नोटिस जारी
टोंक (सच्चा सागर)। बीसलपुर-टोंक-उनियारा-देवली पेयजल परियोजना की पाईप लाईन में कर रखे दो अवैध कनेक्शनों को कांटकर अवैध कनेक्शन धारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जुर्माना राशि के नोटिस जारी किए गए। टोंक ब्लॉक के सहायक अभियन्ता धर्मराज मीना एंव कार्यकारी एजेन्सी के सुपरवाईजर किशन चौधरी, हरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में टीम द्वारा ग्राम सोरण में 100 एमएम व्यास की डीआई राइजिंग मैन पाईप लाईन में दो अवैध कनेक्शन हटाये गये तथा मुख्य वितरण पाईप लाईन के 13 अवैध कनेक्शन धारियों के विरूद्ध राशि 93730/- रूपये की पेनल्टी नोटिस जारी किये गये।