शहीद हनुमान देवन्दा की चौथीं पुण्यतिथि पर युवाओं ने किया रक्तदान

 शहीद हनुमान देवन्दा की चौथीं पुण्यतिथि पर युवाओं ने किया रक्तदान


टोंक (सच्चा सागर)। शहीद हनुमान देवन्दा की चौथीं पुण्यतिथि पर गुरूवार को सआदत अस्पताल टोंक में जीवनदाता टीम द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में युवाओं ने बढ़-चढक़र अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और संकल्प लेते हुए प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया। उल्लेखनीय होगा कि शहीद हनुमान देवन्दा 17 अपै्रल 2021 को 12 आरआर बटालियन रामजन जम्मू कश्मीर में तैनात रहते हुए शहीद हुए थे, शहीद देवन्दा की स्मृति में समर्थकों द्वारा प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया, शिविर में युवाओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया, इस दौरान रक्तदान शिविर में 28 यूनिट रक्तदान संग्रहित हुआ।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने