सफलता की कहानी
सुगना एवं बाबू मोहम्मद के लिए मां योजना सहारा बनी
टोंक। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना (मां योजना) आमजन का सहारा बन रही है। इस योजना के तहत अस्पताल में लोग नि:शुल्क उपचार का लाभ ले रहे हैं। उपखंड देवली निवासी सुगना एवं बूंदी निवासी बाबू मोहम्मद ऐसे ही रोगी है जिन्हें इस योजना ने राहत दी है। मां योजना में नि:शुल्क उपचार होने से लाभार्थी सुगना एवं बाबू मोहम्मद ने प्रसन्नता के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग को ऐसी कल्याणकारी योजना चलाने पर आभार व्यक्त किया। साथ ही, कहा कि अगर यह योजना नहीं होती तो अपने उपचार का खर्च उठाना उनके लिए संभव नहीं था। सीएमएचओ डॉ. शैलेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना (मां योजना) के तहत कई गंभीर चोटों और ऑपरेशनों का भी नि:शुल्क इलाज संभव हो पाया है, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिली है। सीएमएचओ ने बताया कि उपखंड देवली निवासी सुगना घर में फिसल कर गिर गईं एवं बाबू मोहम्मद का सडक़ दुर्घटना कारण पैर में गंभीर फ्रैक्चर हो गया। दर्द और सूजन के कारण उन्हें तुरंत टोंक के निजी चिकित्सालय लाया गया। जांच में पाया गया कि उन्हें फ्रैक्चर हुआ है। इलाज के लिए चिकित्सकों ने ऑपरेशन का निर्णय लिया। दोनों रोगियों का संपूर्ण इलाज मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत नि:शुल्क किया गया। ऑपरेशन के बाद उन्हें अस्पताल में जरूरी देखभाल और समय-समय पर चेकअप भी नि:शुल्क प्रदान किए गए, जिससे उनकी रिकवरी सुचारू रूप से हो सकी। लाभार्थी सुगना एवं बाबू मोहम्मद अब पूरी तरह से स्वस्थ्य है।