लोक सभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से डॉ.रामसिंह सामोता (एक्टीविस्ट एवम् पूर्व शोध छात्रसंघ अध्यक्ष,राजस्थान विश्वविद्यालय) ने की आवास पर मुलाकात"

 लोक सभा  नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से डॉ.रामसिंह सामोता (एक्टीविस्ट एवम् पूर्व शोध छात्रसंघ अध्यक्ष,राजस्थान विश्वविद्यालय) ने की आवास पर मुलाकात" 



लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष ,सामाजिक न्याय के योद्धा आदरणीय राहुल गांधी जी से उनके आवास पर NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के शानिध्य में देश के अलग अलग राज्यों के ओबीसी एक्टीविस्ट के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की जिसमें राजस्थान से ओबीसी आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्य व पूर्व शोध छात्र संघ अध्यक्ष राजस्थान विश्वविद्यालय डॉ. रामसिंह सामोता भी शामिल थे। सामोता पिछले वर्षों से निरन्तर राजस्थान में ओबीसी,एससी एसटी ,एमबीसी वर्गों के आरक्षण व उनसे जुड़े मुद्दों पर बेहद सक्रियता के साथ कार्य करते हैं। मुलाकात में उनके साथ जैसलमेर निवासी हिंगलाज दान चारण भी साथ रहें।


डॉ सामोता ने बताया कि 

मुलाकात में ओबीसी वर्ग के आरक्षण,रोस्टर रजिस्टर, विश्वविद्यालयों में NFS, फेलोशिप, सरकारी संस्थाओं का निजीकरण, संविदा पर भर्तीया और जातिगत जनगणना के साथ जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व, इन वर्गों को कैसे आर्थिक व सामाजिक प्रतिनिधित्व भी दिया जायें। मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण विवाद, उत्तर प्रदेश में आरक्षण घोटाला, राजस्थान में आरक्षण घोटाला आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।


राहुल गांधी जी ने विश्वास दिलाया कि जातिगत जनगणना, व उसके अनुपात में हिस्सेदारी और भागीदारी सुनिश्चित करने,50% की आरक्षण सीमा को खत्म करने,कांग्रेस संगठन में ओबीसी,एससी एसटी वर्गों के संगठनों को सक्रिय करने व पीड़ित युवाओं के साथ सड़क पर संघर्ष करने का काम हम कर रहे हैं और निरन्तर करेगें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने