ट्रैक्टर मिस्त्री के बेटे से मारपीट, चार आरोपी गिरफ्तार
निवाई. । ट्रैक्टर मिस्त्री के बेटे के साथ चार लोगों ने डंडे, लकड़ी और पत्थरों से मारपीट की। घटना 14 अप्रैल की रात 9:11 बजे की है। पीड़ित के पिता प्रकाश माली ने 15 अप्रैल को निवाई थाने में रिपोर्ट दी। उन्होंने बताया कि उनका बेटा हंसराज सैनी की दुकान पर काम करता है। सोनू सैनी निवासी कालू पटेल की ढाणी ने उसे फोन कर ट्रैक्टर सुधारने के लिए दादू दयाल आश्रम के पास बुलाया। वहां पहुंचने पर चार अज्ञात लोगों ने उस पर हमला कर दिया।
हमले में युवक के हाथ, पैर और सिर पर गंभीर चोटें आईं। वह बेहोश हो गया। होश आने पर उसने घर फोन कर घटना की जानकारी दी। परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर किया गया। इलाज जारी है। पीड़ित के पिता ने आरोप लगाया कि मारपीट सोनू सैनी ने करवाई।
पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण संख्या 139/2025 भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 189(2), 115(2), 126(2), 110 में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 16 अप्रैल को ऑटो मोबाइल एसोसिएशन संघ ने निवाई में पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई।
पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह भाटी और पुलिस उप अधीक्षक मृत्युञ्जय मिश्रा के मार्गदर्शन में थानाधिकारी रामजीलाल के नेतृत्व में टीमें बनाई गईं। टीमों ने निवाई क्षेत्र में दबिश दी। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। मुखबिर लगाए गए। फील्ड से सूचना जुटाई गई। संदिग्धों से पूछताछ की गई। पूछताछ में चारों आरोपियों ने वारदात कबूल की।
गिरफ्तार आरोपियों में राहुल पुत्र केदार नारायण, उम्र 21 साल, शिवकिशन उर्फ सांवरा उर्फ एस.के. पुत्र भगवान, उम्र 25 साल, दोनों निवासी कालू पटेल की ढाणी, जुगलपुरा, रामधन पुत्र बद्रीलाल, उम्र 24 साल, निवासी हाडावाली ढाणी और श्रीकृष्ण उर्फ किशन पुत्र रामफूल, उम्र 25 साल, निवासी गोविन्दपुरा भट्टावाली ढाणी शामिल हैं। सभी थाना निवाई क्षेत्र के रहने वाले हैं। चारों को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। उनसे गहन पूछताछ जारी है।
टीम में थानाधिकारी रामजीलाल, सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, हेड कांस्टेबल आत्माराम, कांस्टेबल राजेश, हेमराज, मुकेश, विनोद, शंकरलाल और चेतन कुमार शामिल रहे।