निवाई मे यह बनी नवीनतम ग्राम पंचायत
निवाई ( सच्चा सागर) उपखंड क्षेत्र मे नवीनतम ग्राम पंचायत बनने की घोषणा अभी तक भले ही आधिकारिक तौर पर नही हो पाई है लेकिन सोशल मीड़िया पर नवीनतम ग्राम पंचायत की सूची वायरल हो रही है जो चर्चा का विषय बनी हुई है , हालांकि जिला कलेक्टर कार्यालय से इसकी अभी तक पुष्टि नही की गई है निवाई उपखंड क्षेत्र मे नवीनतम 10 ग्राम पंचायत बनने की चर्चा चल रही है जिसमे नवीनतम ग्राम पंचायत मे जगतपुरा , गढ्ढा आनदपुरा, रामनगर , हरभांवता , भांवता , कुरावदा , सजिया , यशोदानन्दनपुरा, आनन्दपुरा , मंड़ालिया, हिगोटिया, ग्राम पंचायत बनने की चर्चा चल रही है हालाँकि अभी तक आधिकारिक घोषणा के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी , वही नवीनतम ग्राम पंचायत गठन के साथ ही कही गाँवो के लोगो का विरोध सोशल साइट्स पर नजर आने लगा है । हालांकि वायरल सूची की दैनिक सच्चा सागर डिजिटल पुष्टि नही करता है ।