पंचायतीराज संस्थाओं और नगरीय निकायों के चुनाव कराने की मांग राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 पंचायतीराज संस्थाओं और नगरीय निकायों के चुनाव कराने की मांग

राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


टोंक (सच्चा सागर)। राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन जिला टोंक के तत्वांवधान में गुरुवार को संगठन के प्रदेश महासचिव अजमेर संभाग प्रभारी केशव तिवारी की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष डॉ.नरेश कुमार मीणा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा विधि विरुद्ध तरीके से पंचायतीराज संस्थाओं और नगरीय निकायों के परिसीमन को रोककर संविधान सम्मत समयबद्ध चुनाव कराने की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन में भाजपा सरकार द्वारा राजनीतिक दुर्भावना से गलत परिसीमन को रद्द करने की मांग की गई, कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष उदयलाल चौपड़ा, नानू लाल तोगड़ा, लक्ष्मण मीणा, प्रहलाद गुर्जर, गोपाल गुर्जर, मालपुरा ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश गुर्जर, टोंक ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश सांसी, टोडारायसिंह ब्लॉक अध्यक्ष रामस्वरूप बैरवा, भैरूलाल जाट, नारायण सांखला, हामिद खान, सतीश शर्मा एडवोकेट, रामफूल लोदी, रामदयाल गुर्जर, मुकेश सांसी, बद्रीनारायण मीणा, ओमप्रकाश वर्मा, शेषनारायण मीणा, जीतू नवरंग, हनुमान मीणा, हरिओम चौपदार, विक्रम सांसी, मुकेश बैरवा, सांवरलाल जाट, लड्डू बैरवा, प्रहलाद कछावा, बिशनलाल, रमेश गुजर, भरतलाल मीणा, बनालाल मीणा, बनवारी बैरवा, सीताराम चौपड़ा, श्रवण मीणा सहित कई पदाधिकारी शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने