कांग्रेसियों ने गांधी पार्क में धरना देकर घंटाघर चौराहा टोंक तक पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया

 भाजपा की सरकार को इशारे पर राजनैतिक प्रतिशोध की भावना से ईडी की कार्यवाही

कांग्रेसियों ने गांधी पार्क में धरना देकर घंटाघर चौराहा टोंक तक पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया


टोंक (सच्चा सागर)। जिला कांग्रेस कमेटी टोंक द्वारा सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी पर ईडी द्वारा भाजपा की सरकार को इशारे पर राजनैतिक प्रतिशोध की भावना से की जा रही कार्यवाही के खिलाफ जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा की अध्यक्ष में गांधी पार्क टोंक में धरना देकर घंटाघर चौराहा टोंक तक पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। धरने को सम्बोन्धित करते हुए हरिप्रसाद बैरवा ने कहा कि भाजपा सरकार राजनैतिक प्रतिशोध की भावना से काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह लोकतांत्रित विपक्ष के विचार पर सीधा हमला है। सत्तारूढ़ शासन द्वारा राजनीतिक धमकी का एक भद्दा प्रयास है। यह बदले की राजनीति के अलावा कुछ भी नहीं। कांग्रेस पार्टी और उसका नेतृत्व कभी चुप नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि पहले हमने भारत की आत्मा की लड़ाई लड़ी और अब हम इसे फिर से करेंगे, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पास कोई सबूत नहीं है वे सिर्फ विपक्ष की छवि खराब करना चाहते हैं, सत्यमेव जयते एक नारा ही नहीं एक दृढ़ विश्वास हैं। पूर्व विधायक कमल बैरवा ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर मोदी सरकार ईडी के जरिये विपक्ष को डराने की कोशिश कर रही हैं। कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर बेबुनियाद केस ठोककर उन्हें परेशान किया जा रहा हैं। देवली-उनियारा से कांग्रेस प्रत्याशी के.सी. मीणा, सलीमुद्वीन खांन, महावीर तोगड़ा, करीम सरपंच, आशा नामा, शिवजीराम मीणा, किशन फगोडिय़ा, हंसराज फागणा, टोंक ब्लॉक अध्यक्ष इरशाद बैग, देहात ब्लॉक अध्यक्ष कैलाशी देवी मीणा, मालपुरा ब्लॉक अध्यक्ष गोगाराम चौधरी, पीपलू ब्लॉक अध्यक्ष जयनारायण मीणा, राधेश्याम मेरूठा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष हंसराज गुंजल, मणिन्द्र बैरवा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अल्का बैरवा, सेवादल अध्यक्ष अब्दुल खालिक, भारत वर्मा, शंकर लाल कच्छावा, मेहमूद शाह, मोहम्मद शकील आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। जिला सोशल मीडिया प्रभारी जर्रार खांन ने बताया कि राहुल सैनी, फोजूराम मीणा, सीपी श्रीवास्तव, वासिद नूर, शबाना बी, धमेन्द्र सालोदिया, तुलसीराम चांवला, सतीश कुमार शर्मा, नीरज गुर्जर, रामअवतार मीणा, शिवजीलाल बैरागी, रामकरण बैरवा, नवीन जैन, इम्तियाज खांन, हंसराज गाता, अकबर खांन, जगदीश बैरवा, बजरंग लाल वर्मा, कमलेश चांवला, आकाश बैरवा, अनिल मिश्र, भोजाराम, शब्बीर अहमद, मोहम्मद कमर पार्षद, ओसाफ खांन, आमिर फारूख, अजीज कुरैशी, आबिदमेव, धनराज, एहसान बाबा, रामअवतार टांक, गुलाब चन्द मीणा, साबुलाल मीणा, नन्दराम, श्योजीराम, ताराचन्द, सुरेन्द्र रैगर सेवादल, इरशाद खांन सेवादल, उमर अली सेवादल, कमलेश सैनी, शौकत हुसैन, मनमोहन, नवीन कुमार, नसीम अंसारी शहर एनएसयूआई अध्यक्ष, सुभाष मिश्रा, अनवर आदिल, ओमप्रकाश रैगर, मोतीलाल सेवादल, मुकेश गुर्जर सरपंच, मोजीराम मीणा, आकाश नामा, महेन्द्र कुमार भांची, गोपाल गुर्जर, फिरोज खांन आदि के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी मौजूथ थे।

 09

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने