राजस्व कार्यालयों के मंत्रालयिक कर्मचारी मांगों को लेकर रहे सामूहिक अवकाश पर
जयपुर शहीद स्मारक पर ध्यानाकर्षण रैली व धरना में ले रहे भाग
टोंक। राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को टोंक जिले के समस्त राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहकर मंत्रालयिक कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर जयपुर के शहीद स्मारक पर आयोजित होने वाली ध्यानाकर्षण रैली व धरना पर रहेंगे। राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री की ओर से मंत्रालयिक निदेशालय के गठन की घोषणा की गई है, जिसकी कार्रवाई राज्य सरकार स्तर पर प्रक्रियाधीन है। इसके गठन से राजस्व मण्डल एवं इसके प्रशासनिक नियंत्रणाधीन कार्यालय, संभागीय आयुक्त कार्यालय, जिला कलक्टर कार्यालय, राजस्व अपील अधिकारी कार्यालय, उपखण्ड अधिकारी कार्यालयों का कार्य प्रभावित होगा। ऐसे में राजस्व विभाग के अधीन राजस्व मण्डल एवं इसके अधीन संभागीय आयुक्त कार्यालय, जिला कलक्टर्स एवं उप निवेशन विभाग, भू-प्रबंध विभाग को मंत्रालयिक निदेशालय में शामिल नहीं करने की मांग की जा रही है। राज्य के उपखण्ड अधिकारी कार्यालयों में कार्यभार अनुसार नवीन पदों का सृजन करने, राजस्व विभाग में तहसीलदार के पदों पर मंत्रालयिक संवर्ग का कोटा यथावत रखने, तहसीलदार के रिक्त पदों को पदोन्नति बनाकर स्थाई रूप से नियमित कार्मिक लगाए जाने, वर्ष 2025-26 से नवीन जिलों में स्वीकृत पदोन्नति के पदों को भी डीपीसी में शामिल करते हुए पदोन्नतियां करने समेत अन्य मांगों को लेकर जयपुर में प्रदर्शन किया जाएगा।