पेयजल किल्लत से निजात दिलाने की मांग
टोंक (सच्चा सागर)। शहर को पेयजल सप्लाई करने वाले धोलाखेडा गांव की महिला-पुरुषों गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर पेयजल किल्लत से निजात दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इसमें उन्होंने बताया कि नगर परिषद के वार्ड नंबर 56 स्थित धोलाखेडा में भीषण व तपती गर्मी में उन्हें पानी का इंतजाम करने के लिए कड़ी मशक्कत करने पड़ती है। हालात इस कदर खराब है कि पीने के पानी के लिए ही उन्हें तपती धूप में बाहर निकलना पड़ता है। मोहनलाल, नाथूलाल, हरिराम, मंगलराम, राजेंद्र यादव, सोजीलाल, राधेश्याम, सुवालाल व उनके साथ आई महिलाओं ने बताया कि हैंडपंप व धोलाखेडा पंप हाउस से उन्हें पानी लाना पड़ता है। पूर्व में भी इस संबंध में संबंधित विभाग व अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया था। इसके बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है। एक दिन छोडक़र एक दिन काफी कम मात्रा में पानी सप्लाई हो रहा। इससे रोजाना कम से कम दो घंटे पानी सप्लाई की जानी चाहिए। ताकि लोगों जरूरत के हिसाब से पानी मिल सके।