विचार गोष्ठी की तैयारी को लेकर बैठक आज
टोंक (सच्चा सागर)। भारतीय जनता पार्टी निवाई-पीपलू विधानसभा द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडक़र का जन्म जयन्ती सम्मान अभियान के तहत नगर निकाई स्तर पर 24 अप्रैल को आयोजित होने वाली विचार गोष्ठी डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी समुदायिक भवन नगर पालिका निवाई में आयोजन किया जाएगा। जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, रहेगें। जिला सह संयोजक तरूण टिक्कीवाल व नगर निकाय गोष्ठी संयोजक करणसिंह राजावत ने बताया कि विचार गोष्ठी की तैयारी के सन्दर्भ में शनिवार, 19 अप्रैल को प्रात: 11 बजे डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन नगर पालिका निवाई में बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भारतीय जनता पार्टी निवाई-पीपलू विधानसभा द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडक़र का जन्म जयन्ती सम्मान अभियान के तहत नगर निकाई स्तर पर 24 अप्रैल को आयोजित होने वाली विचार गोष्ठी में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के आगमन को लेकर तैयारी बैठक में निवाई-पीपलू विधानसभा के समस्त वर्तमान व पूर्व मण्डल अध्यक्ष, समस्त मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष, चैयरमेन, वाईस चेयरमेन, डीआर, सीआर, प्रधान, उपप्रधान, पार्षद व निवाई विधानसभा में रहने वाले समस्त जिला पदाधिकारी अपेक्षित रहेगें, बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह चौहान व निवाई विधायक रामसहाय वर्मा बैठक को सम्बोधित करेगे।