DST टीम टोंक व सदर पुलिस ने अवैध रूप से संचालित वैश्यावृति के ठिकाने पर डाली दबिश , 2 महिला व 4 पुरुष गिरफ्तार
टोंक ( सच्चा सागर) जिला मुख्यालय पर सदर थाना क्षेत्र के एकता नगर कॉलोनी में अवैध रूप से संचालित वैश्यावृति के ठिकाने पर दबिश डालकर DST टीम टोंक व सदर थाना पुलिस ने 6 जनो को गिरफ्तार किया है जिनमे 2 महिला व 4 पुरुष शामिल है थाना प्रभारी जयमल सिंह ने बताया कि श्रीमान विकास सांगवान पुलिस अधीक्षक जिला टोंक के आदेशानुसार, श्री बृजेन्द्र भाटी अति. पुलिस अधीक्षक टॉक के निर्देशन में जिला डीएसटी टीम व मुखबीर की सूचना पर ईलाका थाना सदर टोंक में एकता नगर कॉलोनी टॉक में अवैध रूप से संचालित वैश्यावृति के ठिकाने पर श्रीमान राजेश विधार्थी वृताधिकारी वृत टोंक द्वारा बोगस ग्राहक तैयार कर दबिश दी गई दौराने कार्यवाही अवैध रूप से वैश्यावृति में संलिप्त दो महिलाओं तथा चार पुरुषों को अपराध धारा 3,4,5,6 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम 1956 के तहत गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जारी है।
अधीक्षक टॉक के निर्देशन में जिला डीएसटी टीम व मुखबीर की सूचना पर ईलाका थाना सदर टोंक में मान राजेश विधार्थी वृताधिकारी
जप्तशुदा आर्टिकलः-
1. सात मोबाईल फोन।
2. वैश्यावृति की राशि 8500 रूपये व वैश्यावृति में प्रयुक्त सामग्री।
3. गिरफ्तार मुल्जिमः-
1. राजेन्द्र पुत्र श्री सत्यनारायण जाति गुर्जर उम्र 25 साल निवासी माणक चौक वार्ड न.37 थाना पुरानी टोंक।
2. रमेश पुत्र श्री लक्ष्मीनारायण जाति कोली उम्र 39 साल निवासी गेन्दी की चौकी काली पलटन थाना कोतवाली टॉक ।
3. विष्णु पुत्र श्री बजरंग जाति जाट उम्र 23 साल निवासी मोहनी थाना झिराना जिला टोंक। 4. सोनू पुत्र श्री रामलाल जाति माली उम्र 31 साल निवासी सिविल लाईन थाना कोतवाली टोंक जिला टोंक।
5. रसाल कंवर पत्नि श्री भगवान सिंह जाति राजपूत उम्र 31 साल निवासी बोरडी थाना सदर टोंक जिला टॉक हाल मूलचन्द
धोबी गली न.06 नालन्दा विहार दुर्गापुरा थाना शिप्रापथ जयपुर
6. मधु पत्नि सोरू उर्फ सुरजीत मोण्डल जाति बंगाली उम्र 42 साल निवासी विर नगर नादिया पश्चिम बंगाल हाल पाछावाला पुलिया वैशालीनगर थाना वैशालीनगर जयपुर
कार्यवाही के दौरान श्रीमान वृताधिकारी वृत टॉक के नेतृत्व में, डीएसटी टीम व थाना सदर टोंक के जाप्ता के कार्यवाही को अंजाम दिया गया है