DST टीम टोंक व पुरानी टोंक थाना पुलिस ने जुआ खेलते 5 जनो को दबोचा , 71770 रूपए बरामद
निवाई ( सच्चा सागर) ताश पत्तो पर दांव लगातार जुआ खेलते 5 जनो की जिला स्पेशल पुलिस टीम ने दबोचा है तथा 71770 रूपए की राशि बरामद कर ताश पति भी जब्त की है DST प्रभारी हरिमन मीणा ने बताया कि पुरानी टोंक थाना क्षेत्र के केसर पैलेस होटल मे 5 व्यक्ति द्वारा ताश पर दांव लगाकर जुआ खेलने की सूचना मिलने के बाद DST टीम सहित पुरानी टोंक थाना प्रभारी नेमिचंद के नेतृत्व मे दबिश दी गई जहां पांच जने गिरफ्तार किए गए महेन्द्र गुर्जर पुत्र भंवरलाल गुर्जर निवासी माणक चौक , राजेंद्र गुर्जर पुत्र रामकिशोर गुर्जर निवासी ककराज थाना बरोनी , गणेश गुर्जर पुत्र रामरतन गुर्जर निवासी माणक चौक टोंक, धर्मराज पुत्र हरभजन गुर्जर निवासी माणक चौक टोंक, रामराज गुर्जर पुत्र रामकिशन गुर्जर निवासी मोटूका थाना बरोनी को गिरफ्तार कर राशि 71770 बरामद की गई, तथा ताश पत्ति जब्त की गई, 6 मोबाईल फोन , स्पिट डिजायर कार , एक स्प्लेंडर बाइक, जब्त की गई, इस कारवाई मे जिला DST टीम प्रथम व द्वितीय की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।