DST टीम व बरोनी पुलिस ने अवैध एक नाली बन्दूक जब्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार
निवाई ( सच्चा सागर) पुलिस अधीक्षक टोंक विकास सांगवान व बृजेन्द्र सिंह भाटी अति. पुलिस अधीक्षक टोंक एवं अरविन्द कुमार वृताधिकारी वृत्त पीपलू जिला टोक के निर्देशन में थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह थाना बरोनी नेतृत्व में थाने का जाप्ता मय डीएसटी टीम निवाई पीपलू द्वारा पहाडी कट के पास से एक नाली बन्दूक जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध 3/25 आर्मस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि
महेन्द्र नायक पुत्र कालू नायक उम्र 33 साल निवासी रजवास थाना बरोनी जिला टोक को गिरफ्तार कर पुलिस अनुसंधान कर रही है , इस कार्यवाही मे डी०एस०टी टीम निवाई पीपलू के नीरज हैड कानि.45, रामेश्वर कानि.872, राधाकिशन कानि.921, गजेन्द्र प्रताप कानि.338 की महत्वपूर्ण भूमिका रही वही बरोनी थाने से भगवानदास हैड कानि.09, रामकिशोर कानि. 1110, मुकेश कानि. 440, रमेशचन्द चालक की महत्वपूर्ण भूमिका रही